उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज में छोड़ी गई बाघिन, जीपीएस कॉलर से रखी जाएगी नजर - Tigress released in Motichur range

Rajaji Tiger Reserve राजाजी टाइगर रिजर्व में टाइगर का कुनबा बढ़ाने के लिए यहां एक मादा टाइगर को छोड़ा गया है. अब मोतीचूर इलाके में बाघों की संख्या बढ़कर चार हो गई है, जिसमें से एक नर और तीन मादा हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 16, 2024, 9:51 AM IST

Updated : Mar 16, 2024, 2:45 PM IST

राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज में छोड़ी गई बाघिन

हरिद्वार: राजाजी टाइगर रिजर्व के पश्चिमी हिस्से में टाइगर्स की संख्या बढ़ाने के प्रयास जारी हैं. इसके लिए फिर से कॉर्बेट नेशनल पार्क से एक मादा टाइगर ट्रांसलोकेट कर राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज में छोड़ा गया. इस मौके पर वन मंत्री सुबोध उनियाल, राजाजी टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर साकेत बडोला समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

गौरतलब है पारिस्थितिकीय संतुलन के लिए वन मंत्रालय ने एक नया प्रयोग शुरू किया है. करीब तीन साल पहले कॉर्बेट नेशनल पार्क से एक नर और दो मादा टाइगर को ट्रांसलोकेट कर हरिद्वार की मोतीचूर रेंज में छोड़ा गया था. टाइगर ट्रांसलोकेट का यह प्रयोग सफल रहा और मोतीचूर रेंज में छोड़े गए तीनों टाइगर यहां सुरक्षित हैं. आज एक बार फिर से एक मादा टाइगर पहले ट्रेंकुलाइज कर मोतीचूर रेंज में रिलीज किया गया.

इस मौके पर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि राजाजी टाइगर रिजर्व में टाइगर की संख्या बढ़ने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. यहां टाइगर की संख्या बढ़ने न सिर्फ पर्यटकों में इजाफा होगा, बल्कि इससे राजाजी का राजस्व भी बढ़ेगा. बता दें कि तीन साल पहले नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी ने पांच टाइगर्स को कॉर्बेट से ट्रांसलोकेट कर मोतीचूर में रिलीज करने की परमिशन मिली थी.

पहले चरण में चार टाइगर्स को यहां ट्रांसलोकेट कर दिया गया है. राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक साकेत बडोला ने बताया कि आज छोड़ी गई चौथी मादा टाइगर पर सेटेलाइट के माध्यम से नजर रखी जाएगी. जैसे ही मादा टाइगर यहां पर अनुकूल वातावरण बना लेगी, तभी पांचवें टाइगर को भी यहां लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

पढ़ें--

Last Updated : Mar 16, 2024, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details