उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

कॉर्बेट में जिंदा चीतल के बच्चे को मुंह में दबाकर ले जाती दिखी बाघिन, शावकों को सीखा रही शिकार के गुर! - Tigress Carries Live Cheetal Fawn

Tigress Carries Live Cheetal Fawn in Corbett कॉर्बेट नेशनल पार्क में एक बाघिन जिंदा चीतल के बच्चे को मुंह में दबाकर ले जाती दिखाई दी है. जिसे देख सैलानी खुशी से झूम उठे. यह घटना ढिकाला जोन में देखने को मिला है. वहीं, सीटीआर के अफसरों की मानें तो बाघिन अपने शावकों को शिकार का गुर सिखाने के लिए चीतल के बच्चे को जिंदा ही ले जा रही थी.

Tiger Hunt Deer in Corbett
कॉर्बेट में चीतल के बच्चे को ले जाती बाघिन

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 7, 2024, 4:58 PM IST

Updated : Mar 7, 2024, 8:06 PM IST

चीतल के बच्चे को मुंह में दबाकर ले जाती दिखी बाघिन

रामनगर:विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के पर्यटन जोन ढिकाला से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बाघिन चीतल के बच्चे को मुंह में दबोच कर ले जा रही है. इस वीडियो को एक आईएएस अधिकारी ने अपने एक्स हैंडल पर साझा किया है. वहीं, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक ने इसे सामान्य प्रक्रिया बताया है.

चीतल के बच्चे के मुंह में दबाकर निकली बाघिन:बता दें कि विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से इस तरह के आश्चर्य कर देने वाले वीडियो अक्सर सामने आते रहते हैं. जिसमें वन्यजीवों के अलग-अलग व्यवहारों के साथ ही प्रकृति के नियमों का पता चलता है. ऐसा ही एक वीडियो कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के सबसे चर्चित ढिकाला जोन से सामने आया है. जिसे आईएएस अधिकारी संजय कुमार ने अपने एक्स पर डाला है. वीडियो में देखा जा रहा है कि बाघिन जिंदा चीतल के बच्चे को मुंह में दबाकर जा रही है.

अपने बच्चों को शिकार के गुर सीखा रही बाघिन: वहीं, पर्यटन व्यवसायी मदन जोशी कहते हैं कि कॉर्बेट पार्क के अलग-अलग जोन से तरह-तरह के वीडियो सामने आते हैं, जो आचार्य जनक होते हैं. इस वीडियो में देखा जा रहा है कि बाघिन अपने मुंह में चीतल के बच्चे को बिना मारे ले जा रहा है. अनुमान है कि वो अपने बच्चों के लिए इसे ले जा रही है. मदन कहते हैं बाघिन 2 से 3 साल तक अपने शावकों को ट्रेनिंग देती है. जिसमें बाघिन शिकार को जिंदा ही बच्चों के सामने रखकर उन्हें मारना सिखाती है.

"यह सामान्य प्रक्रिया है. साथ ही यह प्रकृति का नियम है. इस बाघिन के ढिकाला क्षेत्र में 3 शावक हैं. बाघिन अपने बच्चों (शावकों) को शिकार करना सिखाती है. इस तरह के प्रक्रियाएं जंगल में चलती रहती है." - डॉ. धीरज पांडे, निदेशक, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 7, 2024, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details