चेन्नई: तमिलनाडु के कुड्डालोर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या से सनसनी फैल गई है. पीड़ित परिवार मूल रूप से राजस्थान का रहने वाले है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक मृतक सुरेश कुमार और उनकी पत्नी कमलेश्वरी कई वर्षों से नेल्लीकुप्पम क्षेत्र के ज्योतिनगर में रह रहे थे. सुरेश कुमार नेल्लीकुप्पम में EID शुगर फैक्ट्री में फार्मासिस्ट के पद से रिटायर हुए थे और 6 महीने पहले वृद्धावस्था में उनकी मृत्यु हो गई. सुरेश कुमार की मृत्यु के बाद कमलेश्वरी अपने बेटे सुकांतकुमार और पोते ईशान के साथ रह रही थीं.
रिपोर्ट के अनुसार सुकांतकुमार का शादी के कुछ साल बाद पत्नी के तलाक हो गया था और वह भी अब अपनी मां के साथ ही रह रहे थे. सुकांत कुमार हैदराबाद में एक आईटी कंपनी में कार्यरत थे और 15 दिन ऑफिस और 15 दिन घर से काम करते हैं.
हैदराबाद से आया था मृतक
बताया जा रहा है कि सुकांत पिछले शुक्रवार (12 जुलाई) की रात हैदराबाद से घर आया था. उसी दिन कमलेश्वरी अपने रिश्तेदार के घर गई थीं और वह भी रात 8 बजे घर आईं. इसके बाद शनिवार की सुबह उनकी नौकरानी घर आई. हालांकि, उनके घर का दरवाजा बंद था. ऐसे में वब यह सोचकर वापस चली गई कि घर में कोई नहीं है. इसके बाद वह सोमवार को फिर से कमलेश्वरी के घर गई.