तिनसुकिया (असम): अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग में अपहरण की घटना सामने आई है. संदिग्ध विद्रोही समूह ने कोयला व्यापारी के कर्मचारियों का अपहरण कर लिया है. एनएससीएन-आईएम और उल्फा-आई पर कोयला व्यापारी के कर्मचारी का अपहरण करने का संदेह है.
संदिग्ध एनएससीएन-आईएम और उल्फा-आई उग्रवादियों ने रविवार सुबह-सुबह अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग में एक कोयला खदान से तीन लोगों का अपहरण कर लिया. अपहरण की घटना अरुणाचल के चांगलांग जिले के फिनवीरू इलाके में मंगचा झुग्गी बस्ती में हुई.
तीनों व्यक्तियों की पहचान क्रमशः चंदन नारज़री, लेखक बोरा और ज्ञान थापा के रूप में की गई है. लेखक बोरा और ज्ञान थापा तिनसुकिया जिले के लेखापानी के रहने वाले हैं. तीनों लोग चिबू सरकार और रंजीत थापा नाम के दो कोयला व्यापारियों के कर्मचारी थे.