हैदराबाद: तेलंगाना पुलिस ने नरसिंगी में हुए दोहरे हत्याकांड के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी मध्य प्रदेश के सीधी जिले के रहने वाले हैं. जिनकी पहचान ड्राइवर राहुल कुमार साकेत, ऑफिस बॉय राजकुमार साकेत और हाउसकीपर सुखेंद्र कुमार साकेत के रूप में हुई है.
पुलिस के मुताबिक, महिला पीड़िता, जो हाल ही में देह व्यापार में शामिल हुई थी, मुख्य आरोपी राहुल कुमार साकेत का निशाना बन गई. अन्य दो मौकों पर उसकी सेवाएं लेने के बाद आपत्तिजनक प्राइवेट पलों को रिकॉर्ड करने का प्रयास किया. इस दौरान महिला ने इसका विरोध किया और पीड़ित अंकित को इसकी जानकारी दी. इसके बाद, अंकित ने राहुल को चेतावनी दी. जिसको लेकर बड़ा विवाद हो गया.
उसके बाद आरोपी राहुल कुमार साकेत ने अंकित को मारने की साजिश रची. उसने इस साजिश को अंजाम तक पहुंचाने के लिए राहुल और राजकुमार से मदद ली. 11 जनवरी 2025 को आरोपियों ने साजिश के तहत 4 हजार रुपये देकर फिर से महिला को बुलाने के लिए अंकित से संपर्क किया. उसके बाद महिला और अंकित उन लोगों के झांसे में आ गए. वे दोनों साथ में ऑटो-रिक्शा पर बैठकर आरोपियों से मिलने पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद आरोपी राहुल और राजकुमार ने अंकित को दूर ले जाकर चाकू से हमला कर दिया और उसका सिर पत्थर से कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इस दौरान दोनों आरोपी भी घायल हो गए.