नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर मंगलवार सुबह दिल्ली से कोलकाता जाने वाली एक विमान में बम होने की सूचना मिली. इसके बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसी ने जांच शुरू कर दी. जांच में कॉल फर्जी पाई गई. आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर फर्जी कॉल करने वाले की पहचान करने में जुट गई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार बम की कॉल सुबह 5:15 बजे की फ्लाइट, जो दिल्ली से कोलकाता के लिए उड़ान भरने वाली थी उसमें की गई थी. फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां इस कॉल की जांच कर रही है कि यह कॉल कहां से और किसने किया था. बता दें कि इस साल यह तीसरी घटना है जब फ्लाइट में बम की कॉल की गई थी. इससे पहले दरभंगा से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में जनवरी के महीने में बम होने की कॉल की गई थी. कॉल करने वाले ने यह नहीं बताया था कि फ्लाइट को बम से उड़ा दिया जाएगा. हालांकि जैसे ही दरभंगा से फ्लाइट दिल्ली पहुंची तो जांच एजेंसियों ने जांच की. जिसके बाद यह एक झूठी कॉल निकली.