हल्द्वानी (उत्तराखंड): विश्व प्रसिद्ध आदि कैलाश यात्रा की शुरुआत हो गई है. इसी क्रम में आज यात्रियों का तीसरा दल बम-बम भोले की गूंज के साथ हल्द्वानी के काठगोदाम स्थित कुमाऊं मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस से अगले पड़ाव पिथौरागढ़ के लिए रवाना हो गया है. दल में कुल 35 श्रद्धालु शामिल हैं, जिसमें 13 पुरुष और 22 महिलाएं हैं. सभी श्रद्धालुओं को पारंपरिक नाश्ते के साथ बस के माध्यम से अगले पड़ाव के लिए रवाना किया गया.
कुमाऊंनी रीति रिवाज से श्रद्धालुओं का हुआ स्वागत:बता दें कि काठगोदाम स्थित कुमाऊं मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस में सभी श्रद्धालुओं का पारंपरिक कुमाऊंनी रीति रिवाज से स्वागत किया गया. आदि कैलाश यात्रा के दौरान श्रद्धालु आदि कैलाश के दर्शन के साथ-साथ ओम पर्वत के भी दर्शन करेंगे. इसके बाद यात्रा दल के श्रद्धालु कैंची धाम होते हुए जागेश्वर में लंच करेंगे. लंच करने के बाद श्रद्धालु रात्रि विश्राम के लिए पिथौरागढ़ पहुंचेंगे. उसके बाद अगले पड़ाव के लिए रवाना होंगे.