नई दिल्ली: दिल्ली की सभी सातों सीटों पर भाजपा व आप-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार तय हो चुके हैं. भाजपा ने दिल्ली में छह नए चेहरों पर दाव लगाया है. वहीं कांग्रेस तीन में से दो सीटों पर अपने पुराने चेहरों के सहारे मैदान में है. आम आदमी पार्टी अपने मौजूदा विधायकों पर ज्यादा भरोसा कर रही है. दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन है. यही कारण है कि यहां चार सीटों पर भाजपा का मुकाबला आम आदमी पार्टी से और तीन सीटों पर कांग्रेस से है. उत्तर-पश्चिम संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के उदित राज की टक्कर भाजपा के उम्मीदवार योगेंद्र चंदोलिया से हैं. योगेंद्र चंदोलिया दिल्ली में मेयर रह चुके हैं.
नई दिल्ली लोकसभा सीट:यहां भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज और आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती के बीच मुकाबला होगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज प्रसिद्ध वकील हैं. सोमनाथ भारती आम आदमी पार्टी के विधायक हैं व पेशे से वकील भी रहे हैं.
उत्तर पूर्वी दिल्ली लोक सभा सीट: कांग्रेस ने कन्हैया कुमार को यहां से प्रत्याशी बनाया गया है. यहां उनका मुकाबला भाजपा के मनोज तिवारी से होगा.
दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट: इस सीट पर भाजपा ने रामवीर सिंह बिधूड़ी उम्मीदवार हैं. आम आदमी पार्टी की ओर से पहलवान सहीराम यहां उम्मीदवार हैं. वह आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक हैं.
पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट :इस सीट की बात की जाए तो यहां हर्ष मल्होत्रा भाजपा के उम्मीदवार हैं. हर्ष मल्होत्रा भी मेयर रह रह चुके हैं. इसके साथ ही वह एजुकेशन कमेटी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. आम आदमी पार्टी की ओर से यहां अपने विधायक कुलदीप कुमार को टिकट दिया गया है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर पिछली बार भाजपा के टिकट पर पूर्वी दिल्ली से सांसद चुने गए थे. हालांकि इस बार गौतम गंभीर ने चुनाव न लड़ने की इच्छा नहीं जताई थी.