अजमेर : अजमेर पुलिस की स्पेशल टीम और एटीएस ने अजमेर रेलवे स्टेशन से उस शख्स को पकड़ लिया, जिसने मुंबई पुलिस को धमकी भरा मैसेज भेजा था. आरोपी ने महाराष्ट्र के गवंडी थाने के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज कर लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी को मारने और झारखंड के धनबाद में ट्रेन में बम ब्लास्ट करने की साजिश कंपनी का मैनेजर रच रहा है. इस मैसेज के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. मुंबई पुलिस से मिली सूचना के आधार पर अजमेर में एटीएस और अजमेर पुलिस की स्पेशल टीम ने उसे पकड़ लिया है.
अजमेर एटीएस प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि महाराष्ट्र के गोवंडी थाने के व्हाट्सएप नंबर पर मोहम्मद मिर्जा बेग ने मैसेज किया था कि कंपनी का मैनेजर हथियार की फैक्ट्री चलाता है और वो ट्रेन में ब्लास्ट करने और पीएम नरेंद्र मोदी को मारने की साजिश रच रहा है. उसके बाद मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई और जिस नंबर से आरोपी ने मैसेज किया था, उसकी लोकेशन को लगतार ट्रेस किया गया.
अजमेर एटीएस प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह (ETV BHARAT AJMER) इसे भी पढ़ें -लॉरेंस गैंग के गुर्गे ने भाजपा नेता को धमकाया, गिरफ्तार...दाऊद इब्राहिम को मानता है अपना आदर्श
मुंबई पुलिस को आरोपी की लोकेशन अजमेर में मिली. ऐसे में मुंबई पुलिस ने इसकी सूचना अजमेर पुलिस को दी. सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन से आरोपी मोहम्मद मिर्जा बैग को पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि आरोपी ने मुंबई पुलिस को पिछले गुरुवार को मैसेज किया था कि गुजरात के पालनपुर में एक कंपनी है, जहां आरोपी काम करता था. मैनेजर से झगड़ा होने के बाद आरोपी ने महाराष्ट्र के गोवंडी थाने के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भरा मैसेज किया.
मुंबई पुलिस को आरोपी के पकड़े जाने की सूचना दे दी गई है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह अजमेर में कहां और किससे मिला था. इसके अलावा महाराष्ट्र के गोवंडी थाना पुलिस को मैसेज देने के पीछे उसकी क्या मंशा थी. इस मामले में महाराष्ट्र पुलिस ही जांच कर रही है.