नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुई आतंकी घटनाओं की सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की गई जांच से पता चला है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी अधिक से अधिक लोगों को हताहत करने के लिए अफगानिस्तान से लाए गए उन्नत और अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ईटीवी भारत से कहा, "आतंकियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली इन असॉल्ट राइफलों में लक्ष्यों को प्रभावी ढंग से भेदने के लिए अधिक गैजेट जोड़े जा सकते हैं." उन्होंने कहा कि ये अटैचमेंट आतंकियों को क्षेत्र की जानकारी जुटाने और कम रोशनी में भी लक्ष्यों को प्रभावी ढंग से भेदने में मदद करते हैं.
श्रीनगर-सोनमर्ग हाईवे पर निर्माणाधीन जेड-मोड़ सुरंग के पास हुए हमले के सीसीटीवी फुटेज में एक आतंकवादी M4 कार्बाइन का इस्तेमाल करता हुआ दिखाई दिया. जेड मोड़ सुरंग हमले में छह श्रमिकों और एक डॉक्टर सहित सात लोग मारे गए थे.
अधिकारी ने कहा, "हमें पता चला है कि आतंकवादी कई अटैचमेंट वाली M4 कार्बाइन का इस्तेमाल कर रहा था."
अफगानिस्तान से लाए गए उन्नत हथियार..!
M4 कार्बाइन 1980 के दशक में अमेरिका में विकसित 5.56×45 मिमी नाटो असॉल्ट राइफल है. यह M16A2 असॉल्ट राइफल का छोटा संस्करण है. ऐसा माना जाता है कि M4 कार्बाइन सहित अधिकांश उन्नत और परिष्कृत हथियार अफगानिस्तान से लाए गए हैं.