चमोली:लैंडस्लाइड का भयानक वीडियो सामने आया है. वीडियो उत्तराखंड के चमोली जिले का है. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे पहाड़ी से भयानक भूस्खलन होता है और उसके बाद वहां धूल का काला गुबार उठता हुआ दिखा देता है. वीडियो में कई लोग अपनी जान बचाकर भागते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. वीडिया की पुष्टि बीआरओ (बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन) के कमांडर अंकुर महाजन ने की है.
कमांडर अंकुर महाजन ने बताया कि वीडियो बीती 12 अक्टूबर का है. ये लैंडस्लाइड चमोली जिले के जोशीमठ शहर से करीब 12 किलोमीटर दूर हेलंग से मारवाड़ी तक निर्माण अधीन पांंच किलोमीटर लंबे बाइपास के पास हुआ. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इस तरह का दावा किया है कि सड़क कटिंग के लिए सरकार ने ब्लास्टिंग की कोई अनुमति नहीं दी, फिर भी ठेकेदार ने गुपचुप तरीके से ब्लास्टिंग कर पहाड़ियां दरका दी. इस दौरान यहां भी ब्लास्टिंग की गई और पूरा पहाड़ दरक कर नीचे आ गया.