बागेश्वर (उत्तराखंड):बागेश्वर में सुंदरढुंगा ग्लेशियर पर 5,000 मीटर (15 हजार फीट) से अधिक की ऊंचाई पर देवी कुंड के पास बने मंदिर को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है. इको सेंसेटिव जोन में इस मंदिर को योगी चैतन्य आकाश ने नवनिर्मित किया है. जहां वाछम के ग्रामीण मंदिर के निर्माण से क्षेत्र में पर्यटन और धार्मिक गतिविधियों के बढ़ने की बात कह रहे हैं. जबकि बदियाकोट के ग्रामीण मंदिर के बनने से नाराज हैं. नाराज ग्रामीणों का कहना है कि देवी कुंड के पास मंदिर का निर्माण अवैध है. मंदिर के बनने से वहां बाहरी लोगों का ज्यादा आना जाना होगा, जो सही नहीं है. उन्होंने देवी कुंड में योगी के नहाने पर भी आपत्ति जताई है. वहीं इस मामले में योगी चैतन्य आकाश ने अपनी सफाई पेश की है.
मंदिर का किया गया नवनिर्माण: मंदिर के वाछम में रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि यहां मंदिर पौराणिक काल से बना हुआ है, उसे बस अब नया रूप दिया गया है. वाछम के ग्रामीण जीतू दानू ने कहा कि कुछ लोग अब इसके बनने के बाद से राजनीति करने लगे हैं, जो निंदनीय है. उन्होंने कहा कि बाबा जी (योगी चैतन्य आकाश) के द्वारा मंदिर का निर्माण नहीं किया हुआ है, मंदिर का नवनिर्माण ग्रामीणों के द्वारा किया गया है, जो वर्षों पुराना था. बाबा ने बस उनका सहयोग किया है. मंदिर निर्माण से पहले एक समिति का गठन किया गया था. उसके बाद मंदिर के निर्माण के लिए सभी से सहयोग किया है, बिना जानकारी लोग कुछ भी बोल रहे हैं.
देवी कुंड को योगी ने बनाया स्विमिंग पूल: वहीं, दूसरी ओर बदियाकोट के ग्रामीण खिलाफ दानू ने कहा कि मंदिर का निर्माण करने की जगह बाबा को क्षेत्र के विकास के लिए स्कूल खोलना चाहिए, जिससे वहां विकास हो. उन्होंने कहा कि देवी कुंड को बाबा के द्वारा स्विमिंग पूल बना दिया गया है. जबकि ग्रामीण बड़े पर्वों पर उस कुंड से पानी से स्नान करते हैं. बदियाकोट के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी अनुराधा पाल को ज्ञापन सौंप कर इस पूरे मामले में जांच की मांग की है.