बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

सात समंदर पार से मतदान करने खगड़िया पहुंची तेजस्विनी, कहा- 'एक वोट से लाया जा सकता है बदलाव' - Khagaria Lok Sabha Election - KHAGARIA LOK SABHA ELECTION

Khagaria Lok Sabha Election: बिहार में पिछले दो चरण में कम वोटिंग प्रतिशत ने आयोग को परेशानी में डाल दिया है. मतदाताओं से आयोग और राजनीतिक दल मतदान करने की अपील कर रहे हैं. इस बीच खगड़िया की एक वोटर सात समंदर पास से सिर्फ वोट देने के लिए पहुंची है जिसकी चर्चा लोगों की जुबान पर है.

सात समंदर पार से मतदान करने खगड़िया पहुंची तेजस्विनी
सात समंदर पार से मतदान करने खगड़िया पहुंची तेजस्विनी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 7, 2024, 10:44 AM IST

Updated : May 7, 2024, 11:32 AM IST

देखें वीडियो (ETV BHARAT)

खगड़िया: बिहार के खगड़िया लोकसभा सीट पर सुबह 7:00 बजे से मतदान जारी है. मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर चुनाव आयोग और जिला प्रशासन की कवायद बड़ी जोर-शोर से इस बार देखी गई, लेकिन बीते दो चरणों में बिहार में मतदान का प्रतिशत उत्साहवर्धक नहीं रहा. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि लोग अपने मतदान के महत्व को नहीं समझते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अपने मतदान के अधिकार के महत्व को समझते हैं.

इंग्लैंड से मतदान करने खगड़िया पहुंची तेजस्विनी: ऐसी ही एक शख्स तेजस्विनी हैं जो अपने मत का महत्व बखूबी समझती हैं और मतदान करने के लिए सात समंदर पार से खगड़िया पहुंची हैं. खगड़िया की बेटी तेजस्विनी हर बार चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने इंग्लैंड से खगड़िया आती हैं और मतदान के बाद वापस लौट जाती हैं.

इंग्लैंड में करती हैं पढ़ाई: खगड़िया जिले के मशहूर डॉक्टर मुरारी पोद्दार की बेटी तेजस्विनी इंग्लैंड में साइकोलॉजिस्ट रिसर्चर की पढ़ाई कर रही हैं. तेजस्विनी बताती हैं कि देश में बेहतर सरकार के लिए सरकार ने हमें मतदान का अधिकार दिया है और हर व्यक्ति को चाहिए कि मतदान के दिन कहीं भी रहे वह मतदान जरूर करे. क्योंकि यह उनका मौलिक अधिकार है और इसी के जरिये वह सरकार चुन भी सकते हैं और बदल भी सकते हैं.

"हम अपने वोट का सही इस्तेमाल करेंगे ताकि देश की उन्नति हो और तरक्की की राह पर हम आगे बढ़ सके. एक वोट से काफी बदलाव लाया जा सकता है. मैंने 2019 में भी वोट कास्ट किया है. मैं अपने माता-पिता की प्रेरणा से ही सब कुछ कर रही हूं."-तेजस्विनी, इंग्लैंड से आकर मतदान करने वाली वोटर

सात समंदर पार से मतदान करने खगड़िया पहुंची तेजस्विनी (ETV BHARAT)

सोशल मीडिया पर पिता ने चलाई मुहिम: तेजस्विनी के पिता सरकारी डॉक्टर हैं और लगातार मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर खगड़िया और भागलपुर जिले में सोशल मीडिया के जरिए प्रचार प्रसार करते आए हैं. मतदान के अधिकार के महत्व को एक डॉक्टर पिता ने ही अपनी पुत्री को बताया जिस वजह से पुत्री इंग्लैंड से मतदान को लेकर खगड़िया पहुंची है. डॉक्टर मुरारी पोद्दार लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें.

"मैं लोगों को जागरूक कर रहा हूं. मेरे वीडियो से मेरी बेटी भी जागरूक हुई और बोली की डेडी मैं भी सात मई को मतदान देने आ रही हूं. यह सुनकर मुझे बहुत खुशी हुई. मतदान देना आपका अधिकार है. इससे देश की सूरत और सीरत बदल सकती है."-डॉ मुरारी पोद्दार, तेजस्विनी के पिता

इसे भी पढ़ें-मधेपुरा में सुबह 9 बजे तक 10.71 फीसदी वोटिंग, मतदान केंद्रों पर महिला और फर्स्ट टाइम वोटर्स की भीड़ - Voting In Madhepura

अररिया में 9 बजे तक 10.99 प्रतिशत मतदान, हार्ट अटैक से गई होमगार्ड जवान की जान - voting in araria

Last Updated : May 7, 2024, 11:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details