पटना:बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादवने मुकेश सहनी के साथ मछली खाने वाले वीडियो पर नया पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि हमारी आशंका सच साबित हुई और भक्तों के आईक्यू लेवल का पता चल गया है.
तेजस्वी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, "भाजपाइयों और गोदी मीडिया के भक्तों के 𝐈𝐐 का टेस्ट लेने के लिए ही हमने यह video डाला था और हम अपनी सोच में सही भी साबित हुए. ट्वीट में “दिनांक” यानि 𝐃𝐚𝐭𝐞 लिखा हुआ है, लेकिन बेचारे अंधभक्तों को क्या मालूम? आखिर में सहनी जी द्वारा मिर्ची लगने का भी जिक्र किया गया है."
क्या था तेजस्वी यादव के वीडियो में?: दरअसल तेजस्वी यादव ने मंगलवार देर रात अपने एक्स हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह वीआईपी चीफ मुकेश सहनी के साथ हेलीकॉप्टर में लंच करते दिख रहे हैं. दोनों रोटी के साथ जो चेचरा मछली खा रहे हैं, वह कोसी इलाके में ही ज्यादातर मिलती है. इस मछली को एक ही कांटा होता है. थाली में मछली-रोटी के अलावे प्याज और मिर्ची भी है. वीडियो के ऊपर कैप्शन में लिखा है, 'चुनावी भागदौड़ एवं व्यस्तता के बीच हेलिकॉप्टर में भोजन! दिनांक- 08/04/2024.'