उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

पागल कुत्ते के काटने के बाद परिवार को काटने लगा किशोर, कुछ देर बाद हो गई मौत, देखे गए रेबीज के लक्षण - Teenager Died after Dog Bite - TEENAGER DIED AFTER DOG BITE

Teenager Boy Bit Family रुद्रपुर में एक किशोर को पागल कुत्ते ने काट लिया, जिसके बाद को अजीब हरकतें करने लगा. किशोर ने परिवार के लोगों को ही काटना शुरू कर दिया. परिवार वाले किशोर को इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर गए जहां उसकी मौत हो गई.

Child Bit Family Like A Dog
कुत्ते के काटने पर पागल हुआ बच्चा, परिजनों को काटा (PHOTO- ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 3, 2024, 7:28 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड के रुद्रपुर शहर में एक 12 वर्षीय किशोर को पागल कुत्ते ने काट लिया. कुत्ते के काटने के कुछ दिन बाद किशोर असमान्य हरकतें करने लगा और लोगों को काटने लगा. परिजनों ने किशोर को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां किशोर की मौत हो गई. डॉक्टरों के मुताबिक किशोर में रेबीज के लक्षण देखे गए हैं. किशोर का पोस्टमॉर्टम हो चुका है. रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, उधमसिंह नगर के रुद्रपुर के वार्ड नंबर तीन संजय नगर निवासी गोविंद सरकार मजदूरी करता है. गोविंद इलाके में अपनी मां, पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता है. बताया जा रहा है कि 10 दिन पहले गोविंद के बड़े बेटे विक्की को एक पागल कुत्ते ने काट लिया था, लेकिन परिवार इस बात से अंजान था.

कुत्ते के काटने के बाद विक्की असमान्य हरकतें करने लगा. बीते दो जून रविवार की सुबह से ही विक्की लोगों को काटने के लिए दौड़ने लगा. यहां तक की विक्की अजीब हरकतें भी करने लगा. विक्की ने सबसे पहले अपने पिता गोविंद की उंगली में काटा. इसके बाद विक्की ने अपने दोनों छोटे भाइयों को भी काट लिया. बेकाबू विक्की को किसी तरह परिजनों ने काबू पाया और रुद्रपुर के सरकारी अस्पताल ले गए. अस्पताल में भी विक्की के मुंह से लगातार लार टपक रही थी.

जिला अस्पताल रुद्रपुर में हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उसे हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय रेफर कर दिया, लेकिन यहां उपचार के दौरान विक्की की मौत हो गई. चिकित्सकों ने गोविंद और उसके दोनों बच्चों को भी रेबीज के इंजेक्शन लगवाने की हिदायत दी है. किशोर के मौत के बाद से परिवार सदमे में है. उधर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

ये भी पढ़ेंःWorld Rabies Day 2023 : जानलेवा हो सकता है जुनोटिक रोग रेबीज, जागरूकता है जरूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details