दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शादी कार्ड है या एग्जाम पेपर! महिला टीचर ने इंविटेशन कार्ड में पूछे ये 8 सवाल - Wedding Invitation Card

Teachers Wedding Invitation Card: आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले की एक टीचर प्रत्यूषा ने अपनी शादी के इंवीटेशन कार्ड को एग्जाम के क्वेश्चन पेपर की तरह छपवाया है. उनकी शादी के कार्ड पर 8 सवाल छपे हैं.

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 21, 2024, 8:40 PM IST

महिला टीचर ने इंविटेशन कार्ड में पूछे सवाल
महिला टीचर ने इंविटेशन कार्ड में पूछे सवाल (ETV Bharat)

अमरावती: आज लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए नई-नई तरकीबें अपनाते हैं. कुछ लोग अच्छा कार्ड छपवाते तो कुछ सोशल मीडिया पर नए-नए इनोवेशन करते हैं. इस बीच आंध्र प्रदेश में एक टीचर ने अपनी शादी के इंवीटेशन कार्ड को एग्जाम के क्वेश्चन पेपर की तरह छपवाया है.

आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले की एक टीचर प्रत्यूषा जो कि विशाखा के पेडा इंजीनियरिंग कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने अपनी शादी के लिए क्वेश्चन पेपर जैसा इंवीटेशन कार्ड छपवाया है. उनकी शादी विशाखापतट्टनम के फणींद्र से होने वाली है.

प्रत्यूषा के शादी कार्ड में लोगों से कुछ क्वेश्चन पूछे गए हैं. इसके अलावा सवालों के मल्टीपल आंसर भी दिए गए हैं. इसमें ट्रू और फाल्स क्वेश्चन भी हैं. उनके कार्ड ने रिश्तेदारों को थोड़ा चौंका दिया है. बता दें कि प्रत्युषा की शादी इस महीने की 23 तारीख को होने जा रही है.

इंविटेशन कार्ड (ETV Bharat)

कार्ड में पूछे गए हैं सवाल
जानकारी के मुताबिक प्रत्युषा ने अपनी शादी का कार्ड खास तौर पर तैयार किया है. इस कार्ड में मुख्य रूप से 8 सवाल पूछे गए हैं. इसमें दूल्हे की फोटो के साथ पहले इस व्यक्ति को याद करो लिखा हुआ है. उसके बाद 8 सवाल दिए गए हैं. कार्ड में जवाब के विकल्प भी मौजूद हैं. कार्ड शादी की तारीख, समय, स्थल और डिनर से संबंधित सवालों से भरा हुआ है.

क्या हैं सवाल?
पहले सवाल में उन्होंने दूल्हे की तस्वीर देकर पूछा है कि इस शख्स को पहचानें. दूसरे सवाल में दुल्हन का नाम (करेक्ट स्पेलिंग) के साथ पूछा गया है. तीसरे और चौथे सवाल में दूल्हे के माता-पिता और दुल्हन के माता-पिता के नाम पूछे गए हैं, और पांचवें सवाल में विकल्पों के अंतर्गत शादी की तारीख और समय का विवरण दिया गया है.

वहीं, सातवें सवाल में वेन्यू की डिटेल और अंत में रात्रिभोज के बारे में एक सवाल पूछा गया है. टीचर और उसके शादी कार्ड के अभिनव डिजाइन को लेकर उसी प्रशंसा की जा रही है.

यह भी पढ़ें- केरल से लापता हुई असम की लड़की, तमिलनाडु में पुलिस ने शुरू की तलाश, जानें मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details