राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

जोधपुर में तरंग शक्ति युद्धाभ्यास, तीनों सेना के वाइस चीफ ने भरी तेजस में उड़ान - Tarang Shakti 2024 - TARANG SHAKTI 2024

Vice chiefs flew in Tejas : जोधपुर में हो रहे तरंग शक्ति युद्धाभ्यास के दौरान सोमवार को तीनों सेनाओं के वाइस चीफ ने स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी.

तीनों सेना के वाइस चीफ
तीनों सेना के वाइस चीफ (ETV Bharat Jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 9, 2024, 2:11 PM IST

जोधपुर : भारत की मेजबानी में हो रहे तरंग शक्ति युद्धाभ्यास में सोमवार को तीनों सेनाओं के वाइस चीफ ने स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी. युद्धाभ्यास के दौरान यह पहला अवसर होगा जब आर्मी के वाइस चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि, एयरफोर्स के वाइस चीफ एयर मार्शल एपी सिंह और नौसेना के वाइस चीफ कृष्णा स्वामीनाथन ने भारत के स्वदेशी जहाज तेजस में उड़ान भरी है.

वायु सेना के एयर मार्शल एपी सिंह ने सिंगल-सीटर एलसीए तेजस लड़ाकू विमान उड़ाया, जबकि नेवी और आर्मी उप प्रमुखों ने एलसीए के ट्विन-सीटर ट्रेनर वर्जन में उड़ान भरी. तीनों वाइस चीफ की ये उड़ान रणनीतिक तौर पर काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. अभ्यास में भाग लेने वाले अमेरिका सहित सात देशों के एयरफोर्स ऑफिसर और 16 से ज्यादा देशों के समक्ष भारत स्वदेशी हथियारों की नुमाइश करने जा रहा है. ऐसे में तीनों वाइस चीफ का तेजस में उड़ान भरना भरोसा दर्शाता है.

इसे भी पढ़ें.तरंग शक्ति 2024: जोधपुर के आसमान में गूंजे फाइटर जेट्स, F16 और राफेल ने दिखाई जुगलबंदी - Tarang shakti 2024

12 सितंबर से डिफेंस एक्सपो :तरंग शक्ति में 12 सितंबर से डिफेंस एक्सपो शुरू होगा, जिसमें स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस, लड़ाकू हेलीकॉप्टर प्रचंड व लाइट कॉम्बेट हेलीकॉप्टर ध्रुव शामिल है. साथ ही अन्य हथियारों का भी प्रदर्शन किया जाएगा. अमेरिका के अलावा छोटे देशों के लिए भारत हथियार निर्यात की संभावनाएं तलाश रहा है.

इसे भी पढ़ें.तरंग शक्ति 2024 : एयर शो से 'तिरंगा' हुआ आसमान, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध- Tarang shakti 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details