कोयंबटूर : तमिलनाडु के कोयंबटूर में कौवे की जान बचाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल बिजली का झटका लगाने की वजह से एक कौवा जमीन पर गिरकर तड़पता रहता है और कुछ देर बाद उसके शरीर में हरकत होनी बंद हो जाती है. कौवे को बेहोश देखकर एक फायरकर्मी ने उसे हाथ में उठा लिया और फिर उसे सीपीआर देना शुरू कर दिया.
वी वेल्लादुरई फायरकर्मी ने कौवे को न केवल सीपीआर दिया बल्कि कौवे के मुंह में अपने मुंह से सांस भरकर जान बचाने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है. फलस्वरूप फायरकर्मी की मेहनत रंग लाई और कौवे को नई जिंदगी मिल गई. दिल को छू लेने वाले इस वीडियो को देखने के बाद लोग उसकी जमकर सराहना कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि कौवे की जान बचाकर फायरमैन ने इंसानियत का सबूत दिया है. वरना कौवा तड़ तड़प कर मर भी जाता तो किसे ही पता लग रहा था.