दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

5 दिन की रिमांड पर बिभव कुमार, कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने कहा- सबूत मिटाए गए, घटनास्थल का जो सीसीटीवी फुटेज दिया वो भी खाली था - Swati Maliwal Case - SWATI MALIWAL CASE

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीएम बिभव कुमार की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज करते हुए तीस हजारी कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने 7 दिनों की रिमांड मांगी थी. अब उन्हें 23 मई को पेश किया जाएगा.

दिल्ली पुलिस की रिमांड पर बिभव कुमार.
दिल्ली पुलिस की रिमांड पर बिभव कुमार. (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 19, 2024, 9:05 AM IST

नई दिल्लीः स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले में शनिवार को तीस हजारी कोर्ट में देर रात बहस चलती रही. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में बिभव कुमार पर मुख्यमंत्री आवास से घटना से जुड़े सबूत मिटाने का आरोप लगाया. वहीं, बिभव कुमार के वकील ने साजिश बताया. कोर्ट ने बिभव कुमार को जांच के दौरान परिवार के सदस्यों और वकील से मिलने की इजाजत दी है. साथ ही, मेडिकल आधार पर जरूरत पड़ने पर दवा भी उपलब्ध कराए जाने की बात कही है.

दिल्ली पुलिस ने बिभव कुमार को देर रात करीब साढ़े 9 बजे तीस हजारी कोर्ट के ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया. पुलिस ने कहा कि आरोपी बिभव कुमार ने महिला सांसद को बुरी तरह पीटा. घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज खाली सौंपा गया है. पुलिस ने यह भी कहा कि आरोपी का मोबाइल फोन मुंबई में फॉर्मेट किया गया.

ऐसे हुई गिरफ्तारी
पुलिस का दावा है कि बिभव कुमार सीएम आवास पर सबूत नष्ट करने पहुंचे थे, तभी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने अदालत को यह भी बताया कि जो फुटेज दिया गया वो खाली था और फोन जब्त किया गया, उसे फॉर्मेट कर दिया गया था, इसलिए बिभव कुमार को गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ेंः केजरीवाल के घर से पुलिस को मिला CCTV का ब्लैंक फुटेज, बिभव का अपने IPhone का पासवर्ड बताने से इनकार

जानिए, बिभव कुमार का पक्ष
बिभव कुमार के वकील की ओर से कहा गया कि यह घटना 13 मई की है. स्वाति मालीवाल इसके बाद कितनी बार सीएम आवास गईं...इसका कोई रिकॉर्ड नहीं दिया गया है. वो अपनी मर्जी से सीएम आवास गईं थीं. मुख्यमंत्री को सीमित समय के लिए जमानत मिली है. चुनाव का वक्त है. ऐसे में सभी से मिलना उनके लिए मुश्किल है.

पुलिस ने इस ग्राउंड पर मांगी हिरासत
दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा कि बिभव कुमार को हिरासत में लेकर यह पता लगाना है कि किस वजह से महिला सांसद के साथ मारपीट की. नष्ट किए गए सबूतों के बारे में पूछताछ की जानी है. साथ ही, उस दिन सीएम आवास पर क्या हुआ था. इस बात की भी जानकारी हासिल करने की बात कही.

जानिए, अब तक क्या हुआ

  • 13 मई की सुबह दिल्ली पुलिस को एक फोन कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल बताया. केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया.
  • दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने यह जानकारी दी है. हालांकि फिलहाल यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि शिकायत करने वाली महिला स्वाति मालीवाल ही थीं या कोई और. वहीं स्वाति मालीवाल की तरफ से भी इस मामले में कोई बयान नहीं आया है.
  • इसके बाद एक दूसरी कॉल में करेक्शन करते हुए कहा गया कि सीएम के कहने पर उनके पीए बिभव ने उनकी यानी स्वाति मालीवाल की पिटाई की है.
  • पुलिस कंट्रोल रूम की जिप्सी वहां पहुंची, तो स्वाति मालीवाल ने बताया कि उसके साथ मारपीट हुई है. मेडिकल कराने से इनकार कर दिया. कहा कि लिखित में रिपोर्ट देंगी.
  • तीन दिन बाद यानि 16 मई को स्वाति मालीवाल ने बिभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई.
  • राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लेते हुए बिभव कुमार को 17 मई को सुबह 11 बजे पेश होने के लिए कहा था, लेकिन वो पेश नहीं हुए.
  • 18 मई को शाम दिल्ली पुलिस सीएम आवास से बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
  • 18 मई की रात में तीस हजारी कोर्ट ने बिभव कुमार की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज करते हुए दोनों पक्ष की दलील सुनने के बाद 5 दिन की रिमांड पर भेजा.

यह भी पढ़ेंः केजरीवाल के PA बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, अग्रिम जमानत की अर्जी रद्द

ABOUT THE AUTHOR

...view details