ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी और केजरीवाल भाई जैसे.. ओवैसी ने साधा निशाना - DELHI ELECTION 2025

ओखला से पार्टी के उम्मीदवार शिफा-उर-रहमान के लिए प्रचार करते हुए ओवैसी ने कहा पीएम मोदी और केजरीवाल एक ही सिक्के के दो पहलू .

ओखला में असदुद्दीन ओवैसी
ओखला में असदुद्दीन ओवैसी (Twitter)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 24, 2025, 9:41 AM IST

Updated : Jan 24, 2025, 10:25 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार जोर-शोर से जारी है. सभी दलों के स्टार प्रचारक धुआंधार रैलियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली चुनाव में एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की भी एंट्री हो गई है. ओखला निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार शिफा-उर-रहमान के लिए प्रचार करते हुए ओवैसी ने अरविंद केजरीवाल और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच ज्यादा फर्क नहीं है. वे एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. दोनों आरएसएस की विचारधारा से निकले हैं, एक इसकी शाखा से और दूसरा इसकी संस्थाओं से.

गुरुवार को ओखला निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार शिफा-उर-रहमान के लिए प्रचार करते हुए ओवैसी ने भाजपा और केजरीवाल पर हमला बोला. शाहीन बाग में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अरविंद केजरीवाल के चुनाव लड़ने पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल इस देश में जमानत पा सकते हैं और छह महीने बाद चुनाव लड़ सकते हैं, तो हम शिफा को जेल के अंदर से जिताएंगे. ओवैसी ने आगे कहा कि अगर केजरीवाल 6 महीने तक जेल में रह कर चुनाव लड़ सकता है और जीतने का दावा कर सकता है तो ओखला की आवाज भी शिफा को जेल से लड़ा सकती है.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि विपक्ष हम पर सवाल उठा रही है कि हमने गलत तरीके से अपने उम्मीदवारों को टिकट दिया है. यह आरोप गलत है. भारत के कानून के मुताबिक हमने ताहिर हुसैन और शिफा को टिकट दिया है. भारत की संसद में 250 ऐसे सांसद जीतकर आए जिनके ऊपर संगीन आरोप हैं, जिनमें दुष्कर्म, मर्डर और तमाम तरह के आरोप भी शामिल हैं. जब वो लोग चुनाव लड़ और जीत सकते हैं तो हमारे लोग क्यों नहीं? हम पर सवाल उठाने वाले लोग तुम चुल्लू भर पानी में डूब मरो बेशर्मों. बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए असदुद्दीन ओवैसी ने दो सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. ओखला और मुस्तफाबाद की सीट पर एआईएमआईएम चुनाव लड़ रही है.

हरिनगर में गाड़ी पर हुए हमले से भड़के केजरीवाल, कहा- अमित शाह के इशारे पर दिल्ली पुलिस कर रही काम

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को हरि नगर में जनसभा के दौरान विपक्षी उम्मीदवार के सहयोगियों पर अपनी गाड़ी पर हमला करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने विपक्षी उम्मीदवार के समर्थकों को उनकी जनसभा में घुसने की अनुमति दी और इसके बाद उनकी गाड़ी पर हमला कराया. अधिक पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली के चुनावी दंगल में CM योगी की एंट्री, केजरीवाल को यमुना, सड़क, बिजली समेत कई मुद्दों पर घेरा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार शाम को करोलबाग विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत कुमार गौतम के समर्थन में जनसभा की. इस दौरान योगी ने कहा कि प्रयागराज में इस सदी का महाकुंभ चल रहा है. पिछले 10 दिन में 10 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगाकर पुण्य कमाया है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आने वाले 35 दिनों में करीब 35 करोड़ लोग संगम में डुबकी लगाकर पुण्य के भागी बनेंगे. यहां क्लिक करें

नई दिल्ली: दिल्ली में 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार जोर-शोर से जारी है. सभी दलों के स्टार प्रचारक धुआंधार रैलियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली चुनाव में एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की भी एंट्री हो गई है. ओखला निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार शिफा-उर-रहमान के लिए प्रचार करते हुए ओवैसी ने अरविंद केजरीवाल और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच ज्यादा फर्क नहीं है. वे एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. दोनों आरएसएस की विचारधारा से निकले हैं, एक इसकी शाखा से और दूसरा इसकी संस्थाओं से.

गुरुवार को ओखला निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार शिफा-उर-रहमान के लिए प्रचार करते हुए ओवैसी ने भाजपा और केजरीवाल पर हमला बोला. शाहीन बाग में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अरविंद केजरीवाल के चुनाव लड़ने पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल इस देश में जमानत पा सकते हैं और छह महीने बाद चुनाव लड़ सकते हैं, तो हम शिफा को जेल के अंदर से जिताएंगे. ओवैसी ने आगे कहा कि अगर केजरीवाल 6 महीने तक जेल में रह कर चुनाव लड़ सकता है और जीतने का दावा कर सकता है तो ओखला की आवाज भी शिफा को जेल से लड़ा सकती है.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि विपक्ष हम पर सवाल उठा रही है कि हमने गलत तरीके से अपने उम्मीदवारों को टिकट दिया है. यह आरोप गलत है. भारत के कानून के मुताबिक हमने ताहिर हुसैन और शिफा को टिकट दिया है. भारत की संसद में 250 ऐसे सांसद जीतकर आए जिनके ऊपर संगीन आरोप हैं, जिनमें दुष्कर्म, मर्डर और तमाम तरह के आरोप भी शामिल हैं. जब वो लोग चुनाव लड़ और जीत सकते हैं तो हमारे लोग क्यों नहीं? हम पर सवाल उठाने वाले लोग तुम चुल्लू भर पानी में डूब मरो बेशर्मों. बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए असदुद्दीन ओवैसी ने दो सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. ओखला और मुस्तफाबाद की सीट पर एआईएमआईएम चुनाव लड़ रही है.

हरिनगर में गाड़ी पर हुए हमले से भड़के केजरीवाल, कहा- अमित शाह के इशारे पर दिल्ली पुलिस कर रही काम

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को हरि नगर में जनसभा के दौरान विपक्षी उम्मीदवार के सहयोगियों पर अपनी गाड़ी पर हमला करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने विपक्षी उम्मीदवार के समर्थकों को उनकी जनसभा में घुसने की अनुमति दी और इसके बाद उनकी गाड़ी पर हमला कराया. अधिक पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली के चुनावी दंगल में CM योगी की एंट्री, केजरीवाल को यमुना, सड़क, बिजली समेत कई मुद्दों पर घेरा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार शाम को करोलबाग विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत कुमार गौतम के समर्थन में जनसभा की. इस दौरान योगी ने कहा कि प्रयागराज में इस सदी का महाकुंभ चल रहा है. पिछले 10 दिन में 10 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगाकर पुण्य कमाया है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आने वाले 35 दिनों में करीब 35 करोड़ लोग संगम में डुबकी लगाकर पुण्य के भागी बनेंगे. यहां क्लिक करें

Last Updated : Jan 24, 2025, 10:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.