दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्वाति मालीवाल केस की जांच के लिए SIT का गठन, बिभव को मुंबई ले गई दिल्ली पुलिस - Swati Maliwal Assault Case - SWATI MALIWAL ASSAULT CASE

SWATI MALIWAL ASSAULT CASE: दिल्ली में सीएम आवास पर स्वाति मालीवाल के साथ कथित तौर पर हुई मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने जांच के लिए SIT बनाई है. इस SIT की कमान एडिशनल डीसीपी (नॉर्थ) अंजिता चेप्याला कौ सौंपी गई है. SIT केस के हर लिंक को जोड़कर जांच करने की कोशिश करेगी. वहीं, मंगलवार को पुलिस जांच के लिए आरोपी बिभव को मुंबई लेकर गई.

स्वाति मालीवाल केस की जांच के लिए SIT का गठन
स्वाति मालीवाल केस की जांच के लिए SIT का गठन (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 21, 2024, 8:49 AM IST

Updated : May 21, 2024, 2:53 PM IST

नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल बदसलूकी मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने SIT का गठन किया है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर बिभव कुमार द्वारा कथित तौर पर हमला किए जाने के एक हफ्ते बाद मामले की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) को सौंपी गई है.

एसआईटी का नेतृत्व एडिशनल डीसीपी (नॉर्थ) अंजिता चेप्याला कर रही हैं. मंगलवार दोपहर दिल्ली पुलिस आरोपी बिभव कुमार को मुंबई ले गई. बताया जा रहा है कि उसने मोबाइल का डेटा वहां डिलीट किया था. इससे पहले सोमवार को पुलिस बिभव कुमार को क्राइम सीन को रीक्रिएट करने के लिए मुख्यमंत्री आवास ले गई थी. पुलिस ने कई स्टाफ सदस्यों के बयान भी दर्ज किये हैं. दिल्ली पुलिस शाम करीब 5 बजकर 45 मिनट पर बिभव को सीएम आवास पर ले गई थी.

जानकारी के मुताबिक बिभव कुमार और स्वाति मालीवाल के साथ उनके संबंध और घटना से संबंधित अन्य जानकारी से संबंधित सवाल पूछे गए थे पुलिस करीब एक घंटे तक सीएम कार्यालय के भीतर रहकर जांच करती रही.

बिभव कुमार को 18 मई को अदालत ने पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था और उनके खिलाफ एफआईआर में भारतीय दंड संहिता की धारा 201 (सबूत नष्ट करना) को भी जोड़ा गया है. इससे पहले, रविवार दोपहर सीएम हाउस से अनुमति मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डिंग) को कलेक्ट कर लिया था. गौरतलब है कि पुलिस ने शनिवार को अनुमति इसके लिए मांगी थी लेकिन नहीं मिली.

स्वाति मालीवाल ने X पर लिखा

इस बीच, मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि उनके ऊपर जिस एफआईआर का जिक्र किया जा रहा है वो आठ साल पहले 2016 में दर्ज की गई थी, इसके बाद उन्होंने कहा, 'सीएम और एलजी दोनों ने मुझे दो और मौकों पर महिला आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया. यह मामला पूरी तरह से झूठा है जिसमें माननीय उच्च न्यायालय ने 1.5 साल के लिए स्टे जारी किया है और माना है कि कोई पैसे का लेनदेन नहीं हुआ है।'' उन्होंने आगे कहा, 'उनके मुताबिक, जब तक मैंने विभव कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई थी, तब तक मैं 'लेडी सिंघम' थी और आज मैं बीजेपी एजेंट बन गई हूं?'

उन्होंने अपनी X पोस्ट में आगे लिखा कि , “सिर्फ इसलिए कि मैंने सच बोला, पूरी ट्रोल आर्मी मेरे खिलाफ तैनात कर दी गई। पार्टी में सभी को बुलाया जा रहा है और कहा जा रहा है कि अगर उनके पास स्वाति का निजी वीडियो है तो उसे भेजें, क्योंकि इसे लीक होना ही है... वे अपनी कार के नंबरों का विवरण ट्वीट करके मेरे रिश्तेदारों की जान खतरे में डाल रहे हैं... खैर, झूठ नहीं बोलता।' यह लंबे समय तक चलेगा…”

ये भी पढ़ें-ब‍िभव कुमार को लेकर सीएम हाउस पहुंची द‍िल्‍ली पुल‍िस, मालीवाल केस का सीन किया री-क्रिएट

ये भी पढ़ें-'पहले मुझे लेडी सिंघम कहते थे, अब भाजपा एजेंट बता रहे', स्वाति मालीवाल ने कहा- इन्हें कोर्ट लेकर जाऊंगी

Last Updated : May 21, 2024, 2:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details