रुद्रपुर:उधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरातस में लिया है. युवक पर आरोप है कि वो अपनी बाइक पर खालिस्तान लिख बाजार में घूम रहा था. फिलहाल जिले का खुफिया पुलिस और अधिकारी संदिग्ध युवक से पूछताछ कर रहे है. बताया जा रहा है कि आरोपी से आईबी की टीम ने भी पूछताछ की.
खालिस्तान लिखी बाइक पर घूम रहे संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में लिया. (ETV Bharat) पुलिस ने बताया कि रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को मंगलवार देर शाम सूचना मिली थी कि काशीपुर रोड पर एक बाइक दिखी है, जिसकी नंबर प्लेट पर खालिस्तान लिखा हुआ था. पुलिस ने तत्काल बाइक सवार युवक को हिरासत में ले लिया. इसके बाद मंगलवार 10 सितंबर देर रात को ही जनपद के तमाम अधिकारी और खुफिया एजेंसी युवक से पूछताछ करती रहीं. पूछताछ के बाद पुलिस ने युवक का पुलिस एक्ट में चालान कर छोड़ दिया.
आरोपी की बाइक जिस पर खालिस्तानी लिखा हुआ है. (ETV Bharat) सीओ निहारिका तोमर ने बताया कि कुछ दिन पहले एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक युवक काशीपुर रोड पर स्थित सिनेमाघर से इमरजेंसी मूवी का पोस्टर फाड़ता हुआ दिखा था. इसके बाद पुलिस को पता चला कि उसकी एक बाइक है, जिस पर उसने खालिस्तान से संबंधित कुछ आपत्तिजनक लिखा हुआ है. जैसे ही पुलिस को ये जानकारी मिली, उनकी टीम ने उस युवक को हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए रुद्रपुर कोतवाली लाया गया.
रुद्रपुर पुलिस ने संदिग्ध युवक से कई घंटे पूछताछ की. (photo- ETV Bharat) सीओ निहारिका तोमर ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी का मोबाइल भी चेक किया गया. इसके बाद युवक के परिवार के बारे में भी जानकारी निकाली गई. युवक क्या करता है, किन लोगों से मिलता है? ये तमाम जानकारी ली गई. पूछताछ के बाद पता चला है कि युवक यूपी के बरेली जिला का रहने वाला है, जिसकी रुद्रपुर में खाने-पीने की दुकान है. फिलहाल पुलिस ने युवक का 81 एक्ट में चालान किया. इसके बाद काउंसलिंग कर युवक को छोड़ दिया है. युवक पर नजर रखने के साथ ही मामले की गहनता से जांच की जा रही है. जांच के बाद अगर जरूरत पड़ी तो कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि इससे पहले भी उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में खालिस्तान से जुड़े कई मामले सामने आते रहे हैं. बीते साल 2023 सितंबर में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने उधमसिंह जिले में कई ठिकानों पर छापे भी मारे थे. एनआईए को शक था कि उत्तराखंड के कुछ लोग हवाला के जरिए खालिस्तान समर्थकों और गैंगस्टर नेटवर्क को मदद पहुंचा रहे हैं.
पढ़ें--