लखीमपुर खीरी:Death in Police Custody:लखीमपुर खीरी के मितौली थाने में एक संदिग्ध आरोपी की मौत हो गई. आरोपी क्षेत्र के गांव पकरिया का रहने वाला 50 वर्षीय आसाराम था. पांच दिन पहले एक 6 साल की बच्ची की डेड बॉडी मिली थी. इसी मामले में पुलिस ने कई लोगों के साथ आसाराम को हिरासत में लिया था.
परिजनों का आरोप है की पुलिस की पिटाई से आसाराम की मौत हुई है. थाने में मौत के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. पूरे जनपद की पुलिस फोर्स मितौली थाने भेज दी गई है. गुस्साए परिजन थाने के पास रोड जाम करके बैठ गए हैं.
छह दिन पहले जिस बच्ची की बॉडी मिली थी, उस मामले में बच्ची के पिता अनूप ने आसाराम व गिरिवर के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी. इस सम्बंध में शुक्रवार की शाम 4 बजे आसाराम को थाने लाया गया था.