बस्तर: दशकों तक आतंक की मार झेल रहा बस्तर अब बदल रहा है. बस्तर में खिलाड़ी जोर आजमाईश करते नजर आ रहे हैं. गांव गांव में बस्तर ओलंपिक को लेकर चर्चा है. हर गांव से खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के लिए बस्तर पहुंच रहा है. बस्तर ओलंपिक में इस बार रिकार्ड 1 लाख 65 हजार खिलाड़ीे हिस्सा ले रहे हैं. बस्तर ओलंपिक के समापन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और ओलंपियन नीरज चोपड़ा खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए आएंगे.
बस्तर ओलंपिक में सरेंडर नक्सली दिखाएंगे दम:बस्तर ओलंपिक में सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं हिस्सा ले रहे हैं बल्कि सरेंडर कर चुके नक्सली भी शामिल हो रहे हैं. हिंसा का रास्ता छोड़ सरेंडर कर चुके नक्सली भी खेलों में अपना दम दिखा रहे हैं. कुल आठ टीमें बस्तर ओलंपिक में शिरकत कर रही हैं. आठवीं टीम सरेंडर कर चुके नक्सलियों की है. सरेंडर कर चुके नक्सलियों की टीम को नुआ बाट टीम का नाम दिया गया है.
बस्तर ओलंपिक में सरेंडर नक्सली (ETV Bharat Chhattisgarh)
केंद्रीय गृहमंत्री और ओलंपियन नीरज चोपड़ा होंगे शामिल: बस्तर ओलंपिक 1 नवंबर से 20 नवंबर तक पंचायत और जोन स्तर पर हुआ. 21 से 25 नवंबर तक जिला स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की गई. 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक संभाग स्तर पर ओलम्पिक का समापन बस्तर संभाग मुख्यालय में होगा.
बस्तर ओलंपिक में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के लिए जिला प्रशासन की ओर से बेहतर व्यवस्था की गई है. खिलाड़ियों के रहने और खाने का भी बंदोबस्त किया गया है. बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जाएगा. :प्रतिष्ठा ममगई, जिला पंचायत सीईओ
बस्तर ओलंपिक में जो आठवीं टीम शामिल हो रही है उस टीम का नाम नुआ बाट यानि नया रास्ता है. ये आठवीं टीम नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़ सरेंडर पॉलिसी का लाभ लेकर नया जीवन शुरु कर चुके हैं. खेलों के जरिए ये भी अपना दम खम लोगों के सामने रखेंगे. इस तरह के आयोजन से लोगों में खेल और अनुशासन की भावना भी बढ़ेगी.:सुंदरराज पी. आईजी, बस्तर रेंज
महिला खिलाड़ी भी कर रही हैं शिकरत: जिला पंचायत सीईओ प्रतिष्ठा ममगई के मुताबिक संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक में पुरुष खिलाड़ियों की संख्या 1252 और महिला खिलाड़ियों की संख्या 1170 है. माओवाद पीड़ित महिला खिलाड़ियों की संख्या 318 के करीब है. उनमें से भी 18 खिलाड़ी ऐसे हैं जो नक्सली समस्या से सीधे प्रभावित रहे हैं.
इन खेलों को किया गया है शामिल: बस्तर ओलंपिक में अलग अलग खेलों को शामिल किया गया है. शामिल खेलों में फुटबॉल, बॉलीबाल, कराटे, वेट लिफ्टिंग, बैडमिंटन, कबड्डी, खो-खो, आर्चरी, एथेलेटिक्स जैसे खेल शामिल हैं.