दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सूरत में 64 लाख का सोना जब्त, गोल्ड स्मगलिंग के लिए अपनाई अनोखी तकनीक - Gold Smuggling from Dubai - GOLD SMUGGLING FROM DUBAI

Gold Smuggling Case: सूरत SOG ने 64.89 लाख के सोने के साथ 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो पेस्ट बनाकर सोने की स्मगलिंग करते थे. उन्हें लगा कि, वे पुलिस को चकमा दे देंगे. लेकिन पुलिस की नजरों से वे बच नहीं पाए. गिरफ्तार आरोपी मंगरोल के मोसाली के रहने वाले बताए जाते हैं.

ETV Bharat
सूरत में भारी मात्रा में सोना जब्त (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 9, 2024, 4:59 PM IST

सूरत: गुजरात के सूरत शहर में दुबई से भारी मात्रा में सोना तस्करी का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, कपल समेत चार लोग दुबई से भारी मात्रा में सोना लेकर भारत पहुंचा था. पुलिस ने आरोपियों के बैग से 64.89 लाख रुपये का 927 ग्राम गोल्ड और अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस ने अवैध गोल्ड तस्करी के मामले में दंपती समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

सूरत में 64 लाख से अधिक का सोना जब्त (ETV Bharat)

जानकारी के मुताबिक, मंगरोल स्थित मोसाली के रहने वाले दंपती और मौलवी समेत चार लोगों को पुलिस ने गोल्ड स्मगलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोप है कि, इन लोगों ने दुबई से अवैध सोना लेकर सूरत पहुंचे थे. सूरत सिटी स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने सोना तस्करी के मामले को पर्दाफाश किया है. पुलिस ने आरोपियों के बैग से 64.89 लाख रुपये का 927 ग्राम गोल्ड, मोबाइल, कार और अन्य सामान मिलाकर कुल 76. 14 लाख रुपये का सामान जब्त कर लिया.

पुलिस ने मामले दंपती समेत चार लोगों को पुलिस ने जहांगीरपुरा से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, ये लोग ट्रेवलिंग बैग में बड़ी चालाकी से सोना छिपाकर ला रहे थे. उन्हें लगा कि, वे पुलिस को चकमा दे देंगे. लेकिन पुलिस की नजरों से वे बच नहीं पाए. गिरफ्तार आरोपी मंगरोल के मोसाली के रहने वाले बताए जाते हैं.

जानकारी के मुताबिक, दुबई से भारी मात्रा में गोल्ड तस्करी की सूचना सिटी पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के पीआई अशोक चौधरी को मिली थी. पुलिस के मुताबिक, अब्दुल समत बेमात नाम का युवक दुबई से आ रहे लोगों की ट्रेवलिंग बैग में सोना छिपाकर भारत में एंट्री देने की फिराक में है. पुलिस के मुताबिक, अब्दुल समद ने कपल को सोना लेने के लिए दुबई भेजा था. शनिवार देर रात दुबई से सूरत की फ्लाइट से आ रहे इस दंपती को सूरत के जहांगीपुरा के पास शिवम होटल में सोने से भरे बैग की डिलीवरी करनी थी. सोना तस्करी की पूरी खबर मिलने के बाद एसओजी ने होटल के आसपास निगरानी बढ़ा दी. जैसे ही आरोपी टैक्सी से उतरे पुलिस ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया.

पुलिस तस्करी के इस नए पैंतरेबाजी को देखकर चौंक गई. तस्करों ने बैग के अंदर की लेयर के पीछे एक दूसरी लेयर बनाई थी. पुलिस ने बैग फाड़कर देखा तो उसमें 924 ग्राम सोना मिला जिसकी कीमत करीब 64.89 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने दुबई से गोल्ड लाने वाली एक महिला, एक पुरुष और अन्य दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें:सोना तस्करी: मुंबई में अफगान वाणिज्य दूत जकिया ने दिया इस्तीफा, लगाया छवि खराब करने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details