सूरत: गुजरात के सूरत शहर में दुबई से भारी मात्रा में सोना तस्करी का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, कपल समेत चार लोग दुबई से भारी मात्रा में सोना लेकर भारत पहुंचा था. पुलिस ने आरोपियों के बैग से 64.89 लाख रुपये का 927 ग्राम गोल्ड और अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस ने अवैध गोल्ड तस्करी के मामले में दंपती समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, मंगरोल स्थित मोसाली के रहने वाले दंपती और मौलवी समेत चार लोगों को पुलिस ने गोल्ड स्मगलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोप है कि, इन लोगों ने दुबई से अवैध सोना लेकर सूरत पहुंचे थे. सूरत सिटी स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने सोना तस्करी के मामले को पर्दाफाश किया है. पुलिस ने आरोपियों के बैग से 64.89 लाख रुपये का 927 ग्राम गोल्ड, मोबाइल, कार और अन्य सामान मिलाकर कुल 76. 14 लाख रुपये का सामान जब्त कर लिया.
पुलिस ने मामले दंपती समेत चार लोगों को पुलिस ने जहांगीरपुरा से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, ये लोग ट्रेवलिंग बैग में बड़ी चालाकी से सोना छिपाकर ला रहे थे. उन्हें लगा कि, वे पुलिस को चकमा दे देंगे. लेकिन पुलिस की नजरों से वे बच नहीं पाए. गिरफ्तार आरोपी मंगरोल के मोसाली के रहने वाले बताए जाते हैं.