दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अहमदाबाद पहुंचीं सुनीता केजरीवाल ने कहा- लोग जेल का जवाब वोट से देंगे, गुजरात के भावनगर-भरूच में रोड शो - Sunita Kejriwal in Gujrat - SUNITA KEJRIWAL IN GUJRAT

Sunita Kejriwal in Gujrat: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार का मोर्चा पूरे दम खम के साथ संभाल रही हैं. पूर्वी दिल्ली में मेगा रोड शो के बाद अब गुजरात की बारी है. सुनीता केजरीवाल आज गुजरात के भावनगर और भरूच में AAP उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगी.

सुनीता केजरीवाल,
सुनीता केजरीवाल,

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 2, 2024, 12:52 PM IST

Updated : May 2, 2024, 1:31 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मुखिया अरविंद केजरीवाल के जेल जाते ही एक चेहरा उभर कर आया वो है उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल. सुनीता केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के प्रचार प्रसार का पूरा दारोमदार संभाल लिया है. बीते हफ्ते दिल्ली में अपने कैंडिडेट्स के लिए सुनीता केजरीवाल ने रोड शो किया था आज वो गुजरात में रोड शो करने जा रही है. सुबह ही सुनीता केजरीवाल गुजरात के दौरे के लिए दिल्ली सीएम आवास से रवाना हो चुकी हैं.

अहमदाबाद पहुंचीं सुनीता केजरीवाल केजरीवाल ने कहा कि ''केजरीवाल जी को जबरदस्ती इन लोगों ने जेल में डाला है. लोग समझदार है इसका जवाब वोट से देंगे''.

सुनीता केजरीवाल गुजरात के दौरे पर है. सुनीता केजरीवाल गुजरात के भरूच और भावनगर में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करेंगी, दिल्ली से बाहर सुनीता केजरीवाल का ये पहला प्रचार अभियान होगा. इससे पहले सुनीता केजरीवाल INDI गठबंधन के बैनर तले हुए दिल्ली के रामलीला मैदान में हुई महारैली और रांची में महागठबंधन की रैली में मंच साझा कर चुकी हैं.

सुनीता केजरीवाल व्यक्तिगत तौर पर पहली बार दिल्ली से बाहर किसी रैली में हिस्सा लेंगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से ही सुनीता केजरीवाल लोगों से मिल रही हैं और बीजेपी शासित केंद्र सरकार के खिलाफ प्रचार कर रही हैं. शनिवार (27 अप्रैल) को उन्होंने ईस्ट दिल्ली में मेगा रोड किया था जिसके बाद आज सुनीता केजरीवाल गुजरात के दौरे पर हैं.

बता दें गुजरात में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस 24 तो आम आदमी पार्टी दो लोकसभा सीट (भरूच-भावनगर) पर चुनाव लड़ रहे हैं. गुजरात की भरूच सीट से AAP ने विधायक चैतर वसावा और भावनगर सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक उमेश मकवाना को पार्टी ने मैदान में उतारा है. अपने दोनों उम्मीदवारों के लिए सुनीता केजरीवाल गुजरात की जनता के बीच पहुंचकर वोट की अपील करेंगी.

ये भी पढ़ें-मनीष सिसोदिया ने जमानत के लिए खटखटाया दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा, इस दिन होगी सुनवाई

Last Updated : May 2, 2024, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details