नई दिल्ली : लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. रंधावा पंजाब के गुरदासपुर से सांसद हैं. इस वीडियो में दोनों के बीच समय की पाबंदी को लेकर बातचीत है.
आप इस वीडियो में सुन सकते हैं कि राहुल गांधी ने रंधावा को समय पर पहुंचने को लेकर कुछ पूछा. इस पर रंधावा ने मजाकिया लहजे में जवाब दिया. उन्होंने कहा, "राहुल जी, मैं तो समय पर आ गया था, आप लेट आए हैं."
दोनों नेता पार्टी की बैठक में भाग लेने के बाद बाहर निकल रहे थे. पार्टी ने संसद में अपनी रणनीति पर चर्चा करने के लिए बैठक बुलाई थी. सांसदों को आगे किस तरह से भागीदारी करनी है, इस पर पार्टी की बैठक थी.
यहां पर आप देख सकते हैं कि वीडियो में राहुल ने बाहर निकलते ही रंधावा को कहा, बहाने मत बनाओ, समय पर आऩा है. उनका सवाल सुनकर रंधावा ने पूछा, कहां. राहुल ने कहा - पार्टी की बैठक में.
रंधावा ने इसका ही जवाब दिया. उन्होंने कहा कि में तो टाइम पर आ गया, पर आप लेट हो. दोनों नेताओं की बातचीत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
भाजपा ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया एक्स पोस्ट पर लिखा, राहुल गांधी को तो उनके सांसद भी अपमानित करने लगे हैं. मालवीय ने लिखा, ''गुरदासपुर सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने राहुल गांधी पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाया. जवाब में, राहुल ने अहंकार दिखाया.''
ये भी पढ़ें : मोदी-अडाणी भाई-भाई लिखा हुआ बैग लेकर संसद पहुंचीं प्रियंका, भाजपा बोली- फैशन शो नहीं चल रहा यहां