ईटानगर:अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले स्थित एक सरकारी स्कूल में मंगलवार को आठवीं कक्षा के कम से कम 15 छात्रों पर उनके हॉस्टल में रहने वाले सीनियर स्टूडेंट्स ने हमला कर दिया. इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी पीटीआई ने दी.
चांगलांग जिले के बोरदुमसा जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल राजीव राजन ने पीटीआई को बताया कि घटना में कथित रूप से शामिल पांच सीनियर्स छात्रों को निलंबित कर दिया है. जानकारी के मुताबिक कक्षा 11 के छात्रों ने क्लास 8 के छात्रों को डंडों से पीटा. घटना में कई छात्र घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए पास के अस्पताल में भेज दिया गया.
पुलिस में शिकायत दर्ज
मामले में एक अनुशासन समिति ने वरिष्ठ छात्रों को शारीरिक और मानसिक क्षति पहुंचाने का दोषी पाया और इस मामले में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई. पीटीआई के अनुसार प्रिंसिपल आगे की कार्रवाई के लिए पीड़ित छात्रों के अभिभावकों के संपर्क में हैं. रंजन ने कहा कि ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होंगी और स्कूल के हॉस्टल में कक्षा 6 से 12 तक रहने वाले 530 छात्रों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं.