ETV Bharat / sports

क्रिकेट के मैदान पर लाइव मैच में हुई मारपीट, जमकर चले लात घूंसे, बल्ले से की खिलाड़ियों की पिटाई - Fight In Cricket Match

author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : 3 hours ago

Fight In Match: क्रिकेट के मैदान पर अक्सर खिलाड़ियों के बीच बहस देखने को मिलती है, लेकिन यूएई में एक स्थानीय क्लब मैच में यह बहस एक अलग ही स्तर पर पहुंच गई. मैच के दौरान खिलाड़ियों को एक-दूसरे पर मुक्के और लात-घूंसे बरसाते हुए देखा गया. देखिए वीडियो...

Representational Image
प्रतीकात्मक छवि (Getty Images)

नई दिल्ली: क्रिकेट को हमेशा से सज्जनों का खेल कहा जाता है. लेकिन क्रिकेट के मैदान पर अक्सर खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक होती रहती है. खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग होना आम बात है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने हर क्रिकेट फैन को हैरान कर दिया है. दरअसल, वीडियो में साफ दिख रहा है कि खिलाड़ियों के बीच बहस हाथापाई तक पहुंच गई. मैदान के बीचों-बीच खिलाड़ी एक-दूसरे को लात-घूंसे मारते नजर आए.

लाइव मैच में लता बक्की की पिटाई
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो एमसीसी वीकडे बैश XIX लीग का है. यह क्रिकेट लीग यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) में खेली जाती है. इस लीग के दौरान एरोविसा क्रिकेट और रबादान क्रिकेट क्लब के बीच मैच हुआ. इस मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने सारी हदें पार कर दीं. दरअसल, मैच के दौरान एरोविसा क्रिकेट टीम के गेंदबाज रबादान टीम के बल्लेबाज को आउट करने के बाद जोर से चिल्लाए.

गेंदबाज को इस तरह जश्न मनाते देख बल्लेबाज ने क्रीज पर अपना धैर्य खो दिया. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस हो गई. दोनों खिलाड़ी क्रीज पर एक-दूसरे पर वार करते नजर आए. इसी बीच दोनों जमीन पर गिर गये. इसके बाद टीम के साथियों और अंपायरों ने दोनों खिलाड़ियों को अलग करने की कोशिश की. इस घटना का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पहले भी घट चुकी हैं घटनाएं
क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों के बीच मारपीट या झगड़े की घटनाएं कम ही होती हैं. लेकिन कई बार खिलाड़ी धैर्य खो देते हैं. पिछले साल भी बांग्लादेश में खेले गए सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. मैच में रेफरी के फैसले के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ गये. फिर लीग को फाइनल से पहले रद्द कर दिया गया. वहीं भारतीय घरेलू क्रिकेट में भी झड़प के कई मामले सामने आ चुके हैं.

ये खबर भी पढ़ें : चेन्नई टेस्ट में अश्विन-जडेजा बने भारत के संकटमोचन, कोहली-रोहित समेत टॉप ऑर्डर रहा फेल

नई दिल्ली: क्रिकेट को हमेशा से सज्जनों का खेल कहा जाता है. लेकिन क्रिकेट के मैदान पर अक्सर खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक होती रहती है. खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग होना आम बात है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने हर क्रिकेट फैन को हैरान कर दिया है. दरअसल, वीडियो में साफ दिख रहा है कि खिलाड़ियों के बीच बहस हाथापाई तक पहुंच गई. मैदान के बीचों-बीच खिलाड़ी एक-दूसरे को लात-घूंसे मारते नजर आए.

लाइव मैच में लता बक्की की पिटाई
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो एमसीसी वीकडे बैश XIX लीग का है. यह क्रिकेट लीग यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) में खेली जाती है. इस लीग के दौरान एरोविसा क्रिकेट और रबादान क्रिकेट क्लब के बीच मैच हुआ. इस मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने सारी हदें पार कर दीं. दरअसल, मैच के दौरान एरोविसा क्रिकेट टीम के गेंदबाज रबादान टीम के बल्लेबाज को आउट करने के बाद जोर से चिल्लाए.

गेंदबाज को इस तरह जश्न मनाते देख बल्लेबाज ने क्रीज पर अपना धैर्य खो दिया. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस हो गई. दोनों खिलाड़ी क्रीज पर एक-दूसरे पर वार करते नजर आए. इसी बीच दोनों जमीन पर गिर गये. इसके बाद टीम के साथियों और अंपायरों ने दोनों खिलाड़ियों को अलग करने की कोशिश की. इस घटना का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पहले भी घट चुकी हैं घटनाएं
क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों के बीच मारपीट या झगड़े की घटनाएं कम ही होती हैं. लेकिन कई बार खिलाड़ी धैर्य खो देते हैं. पिछले साल भी बांग्लादेश में खेले गए सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. मैच में रेफरी के फैसले के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ गये. फिर लीग को फाइनल से पहले रद्द कर दिया गया. वहीं भारतीय घरेलू क्रिकेट में भी झड़प के कई मामले सामने आ चुके हैं.

ये खबर भी पढ़ें : चेन्नई टेस्ट में अश्विन-जडेजा बने भारत के संकटमोचन, कोहली-रोहित समेत टॉप ऑर्डर रहा फेल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.