ETV Bharat / bharat

बडगाम में BSF जवानों को ले जा रही बस खाई में गिरी, 4 जवान की मौत, 36 घायल - BSF Bus Accident in Budgam

BSF Bus Accident in Budgam: जम्मू कश्मीर के बडगाम में बीएसएफ की बस खाई में गिर गई. खबर के मुताबिक, इस सड़क हादसे में 4 जवानों की मौत हो गई और 36 जवान घायल बताए जा रहे हैं. इनमें से 6 की हालत गंभीर बनी हुई है.

A major accident occurred in Budgam
बडगाम में BSF की बस खाई में गिरी (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 20, 2024, 7:18 PM IST

बडगाम: जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया. खबर के मुताबिक, मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के ब्रेल वाटरहेल इलाके में चुनाव ड्यूटी में लगी एक बस के पहाड़ी सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 4 जवानों की मौत हो गई और 36 अन्य घायल हो गए. छह गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, एसडीआरएफ बडगाम और अन्य एजेंसियों का संयुक्त बचाव अभियान जारी है. अब तक 4 शव बरामद किए गए हैं और 36 घायल बीएसएफ कर्मियों को बचा लिया गया है. घायलों को आगे के इलाज के लिए जिला अस्पताल बडगाम में शिफ्ट कर दिया गया है.

फिलहाल बचाव अभियान जारी है और घायलों को तत्काल उपचार मुहैया कराने के लिए मेडिकल टीमें दुर्घटनास्थल पर भेजी गई हैं. वहीं अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, घटना स्थल पर स्थानीय लोग मौजूद हैं. दुर्घटना में 35 बीएसएफ जवानों के अलावा बस ड्राइवर भी घायल हो गया. ड्राइवर आम नागरिक बताया जा रहा है.

अधिकारी आगे की जांच कर रही है. अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि, आखिर बस कैसे खाई में गिरी. क्या बस तेज गति में जा रही थी. क्या बस ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और बस खाई में गिर गई. इन सभी एंगल पर अधिकारी जांच कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कश्मीर के बडगाम में आतंकवादी भर्ती का प्रयास विफल, एक गिरफ्तार

बडगाम: जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया. खबर के मुताबिक, मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के ब्रेल वाटरहेल इलाके में चुनाव ड्यूटी में लगी एक बस के पहाड़ी सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 4 जवानों की मौत हो गई और 36 अन्य घायल हो गए. छह गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, एसडीआरएफ बडगाम और अन्य एजेंसियों का संयुक्त बचाव अभियान जारी है. अब तक 4 शव बरामद किए गए हैं और 36 घायल बीएसएफ कर्मियों को बचा लिया गया है. घायलों को आगे के इलाज के लिए जिला अस्पताल बडगाम में शिफ्ट कर दिया गया है.

फिलहाल बचाव अभियान जारी है और घायलों को तत्काल उपचार मुहैया कराने के लिए मेडिकल टीमें दुर्घटनास्थल पर भेजी गई हैं. वहीं अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, घटना स्थल पर स्थानीय लोग मौजूद हैं. दुर्घटना में 35 बीएसएफ जवानों के अलावा बस ड्राइवर भी घायल हो गया. ड्राइवर आम नागरिक बताया जा रहा है.

अधिकारी आगे की जांच कर रही है. अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि, आखिर बस कैसे खाई में गिरी. क्या बस तेज गति में जा रही थी. क्या बस ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और बस खाई में गिर गई. इन सभी एंगल पर अधिकारी जांच कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कश्मीर के बडगाम में आतंकवादी भर्ती का प्रयास विफल, एक गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.