हल्द्वानी (उत्तराखंड):हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में गुरुवार को उपद्रव मचाने वाले उपद्रवियों पर पुलिस नजर बनाये हुई है. बीते दिन से तनाव का माहौल थोड़ा कम हुआ है, लेकिन पुलिस-प्रशासन ने कर्फ्यू में ढील नहीं है. साथ ही उपद्रवियों से निपटने के लिए एक्शन प्लान तैयार कर लिया है.वहीं बीते सीएम सिंह धामी ने हल्द्वानी पहुंचकर घायलों का हाल जाना. जिसके बाद सीएम धामी ने अधिकारियों के साथ हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर ताजा हालात की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने उपद्रवियों पर सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं.
गौर हो कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में हालात धीरे-धीरे काबू हो रहे हैं. पुलिस लगातार शहर में गश्त कर रही है और संदिग्धों से पूछताछ कर रही है.वहीं घटना के बाद पुलिस-प्रशासन फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है.वहीं हल्द्वानी हिंसा के बाद पुलिस ने 5 हजार अज्ञात और 19 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले में 5 हजार नामजद लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं डीजीपी अभिनव कुमार का कहना है कि उपद्रवियों पर एनएसए (national security law) भी लगाया जाएगा. जिससे उपद्रवी भविष्य में इस तरह की घटना को अंजाम देने के लिए कई बार सोचें.
पढ़ें-हल्द्वानी पुलिस के पास पहले ही था बड़ी घटना होने का इनपुट! स्थिति शांत होने के बाद होगी जांच