उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

STF ने की बड़ी साजिश नाकाम; मुजफ्फरनगर से 4 टाइमर बम के साथ युवक गिरफ्तार, महिला ने बनवाए थे बम

STF Arrested Man from Muzaffarnagar: गिरफ्तार युवक पहले भी बम बना चुका है. उसका ननिहाल में बताया जा रहा है. उसने अपने दादा से बम बनाना सीखा था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 16, 2024, 3:32 PM IST

मुजफ्फनगर: यूपी एसटीएफ के हाथ शुक्रवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एसटीएफ ने मुजफ्फनगर से चार टाइमर बम के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम जावेद और उसको ये बम किसी महिला ने ऑर्डर देकर बनवाए थे. युवक बम की डिलीवरी करने के लिए ही निकला था.

नेपाल में है गिरफ्तार युवक की ननिहाल:आरोपी जावेद से मिली जानकारी के बाद एसटीएफ अब बम का ऑर्डर देने वाली महिला की तलाश में जुट गई है. बताया जा रहा है कि जावेद इससे पहले भी टाइमर बम बना चुका था. जावेद का ननिहाल नेपाल में है. इसके चलते पुलिस इस घटना का नेपाल कनेक्शन भी खोज रही है.

युवक के पास से बरामद टाइमर बम.

जावेद ने अपने दादा से सीखा था बम बनाना:यह भी जानकारी में आया है कि जावेद के दादा का पटाखे बनाने का काम था. जावेद ने अपने दादा से ही बम बनाना सीखा था. बाद में आईईडी बम बनाना सीखा था. मामले में एसटीएफ एडिशनल एसपी ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि जावेद पूर्व में रेडियो ठीक करने का काम भी करता था.

बोतल में फिट किया था टाइमर बम:इसलिए उसको मशीनों के बारे में अच्छी खासी नॉलेज भी है. शुरुआती पूछताछ में जावेद ने इससे पहले भी टाइमर बम बनाने की बात स्वीकार की है. जानकारी के अनुसार जावेद के पास से चार टाइमर बोतल बम मिले हैं.

जावेद से ATS भी कर रही पूछताछ:इन बम का इस्तेमाल किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए किया जाना था. जावेद शहर कोतवाली क्षेत्र के मिमलाना रोड का रहने वाला बताया जा रहा है. इंटेलिजेंस ब्यूरो और एटीएस की टीमें भी जावेद से पूछताछ कर रही हैं.

ये भी पढ़ेंः अब यूपी की कानून व्यवस्था भी संभालेंगे तेज तर्रार STF चीफ अमिताभ यश

ABOUT THE AUTHOR

...view details