झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

दिल्ली पहुंचे कोल्हान टाइगर को लेकर कयासों का दौर जारी! क्या करने वाले है चंपाई सोरेन - Champai Soren - CHAMPAI SOREN

Champai Soren Delhi visit. चंपाई सोरेन दिल्ली में हैं. उनके दौरे को लेकर कई तरह के कयासों का बाजार गर्म है. ऐसे में ऐसी संभावना है कि वे अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं.

Speculation rife about Champai Soren joining BJP during his Delhi visit
ग्राफिक्स इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 26, 2024, 6:42 PM IST

रांचीः पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के राजनीतिक सफर को लेकर सस्पेंस बरकरार है. दिल्ली दौरे पर पहुंचे चंपाई सोरेन की मुलाकात सोमवार देर शाम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से होने की संभावना के बाद इनके बीजेपी में शामिल होने का कयास तेज हो गया है.

इन सबके बीच असम के सीएम और झारखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा रांची से दिल्ली के लिए रवाना हुए. हिमंता बिस्वा सरमा असम जाने वाले थे मगर बीच में ही दिल्ली के लिए कार्यक्रम तय किया गया. रांची से रवाना होने के वक्त असम सीएम ने संकेत भी दिया था कि चंपाई सोरेन से वे लगातार संपर्क में हैं हालांकि अब तक राजनीतिक बातें नहीं होती थी अब होगी. हिमंता विश्व सरमा का यह संकेत बहुत कुछ कहता है.

गौरतलब है कि चंपाई सोरेन केंद्रीय मंत्री और झारखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और असम के सीएम हिमंता विश्व सरमा के खास पसंद हैं और कोल्हान में कमल खिलाने के लिए उनका सहयोग लेने में जुटे हैं. बहरहाल राजनीतिक चर्चाओं के बीच चंपाई सोरेन दिल्ली के ताज होटल में ठहरे हैं और जल्द ही रांची वापस लौटने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक मंगलवार या बुधवार को चंपाई सोरेन झारखंड लौट सकते हैं. इन सबके बीच असम के सीएम हिमंता विश्व सरमा का भी दौरा 28 या 29 को एक बार फिर आने वाले हैं.

जदयू भी चंपाई सोरेन पर डाल रहा है डोरे

झारखंड मुक्ति मोर्चा से चंपाई सोरेन की नाराजगी सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ जदयू ने भी कोल्हान टाइगर पर डोरे डालने में जुटा हुआ है. संभावना यह भी व्यक्त की जा रही है कि चंपाई सोरेन अपनी सियासी सफर जदयू के साथ प्रारंभ करने वाले हैं. दरअसल यह चर्चा हाल ही में सरयू राय के जदयू में शामिल होने के बाद आए बयान के बाद से तेज हुआ है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरु महतो हालांकि सबकुछ चंपाई सोरेन पर छोड़ने की बात कहते हुए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के फैसला का इंतजार करने की बात कहते नजर आते हैं. मगर जानकारी के मुताबिक चंपाई सोरेन से दिल्ली में जदयू के बड़े नेताओं से जल्द होने की बात सामने आ रही है.

बहरहाल सियासी चर्चा के बीच पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का एक सप्ताह में अपना नया राजनीतिक दिशा की घोषणा करने का समय आ चुका है. अब ऐसी उम्मीद की जा रही है चंपाई सोरेन अपने नये सियासी अध्याय की जल्द ही इसकी घोषणा करने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें- मैं चाहता हूं चंपाई सोरेन भाजपा में आएं, बोले हिमंता बिस्वा सरमा- अब आ गया है राजनीतिक बात करने का समय - Politics in Jharkhand

इसे भी पढ़ें- पूर्व सीएम चंपाई सोरेन फिर गये दिल्ली, बड़े फैसले को लेकर कयासों का बाजार गर्म - Champai Soren went to Delhi

इसे भी पढ़ें- जेएमएम से बगावत के बाद कोल्हान क्षेत्र का लगातार भ्रमण कर रहे हैं चंपाई सोरेन, मिल रहा लोगों का समर्थन - Champai Soren Kolhan visit

ABOUT THE AUTHOR

...view details