देहरादून:उत्तर प्रदेश के कई इलाके भेड़ियों के आतंक से लोग खौफजदा है. क्या बच्चे, क्या पुरुष और क्या महिलाएं.. सभी पर भेड़ियों के हमले हर दिन यूपी में एक नई दहशत की कहानी लोगों की जुबान पर ला रहे हैं. आलम ये है कि कई गांवों में लोगों ने घरों से बाहर निकलना तक बंद कर दिया है. खासकर रात के समय तो भेड़ियों की दहशत लोगों की कंपकंपी छुड़ा रही है. रात-रात भर लोग अपने इलाके में हथियारों के साथ गश्त दे रहे हैं.
इतना कुछ होने के बाद भी अब तक इस आतंक पर नकेल नहीं कसा जा सका है. हालांकि, भेड़ियों को लेकर प्रशासन के स्तर पर सैकड़ों की संख्या में पुलिस के जवानों और वन कर्मियों को तैनात कर दिया गया है, लेकिन अब भी इन भेड़ियों का पूरी तरह सफाया नहीं हो पाया है. ऐसे में अब उत्तराखंड की एक स्पेशल टीम उत्तर प्रदेश के लिए उम्मीद बनकर आई है. जिसे जल्द ही उत्तर प्रदेश के लिए रवाना करने पर विचार हो रहा है.