हल्द्वानी: प्रदेश की धामी सरकार ने साल 2025 तक 'नशा मुक्त देवभूमि' करने का लक्ष्य रखा है. इसी कड़ी में पुलिस द्वारा लगातार नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. नैनीताल जिले में भी पुलिस लगातार नशा तस्करी पर चोट कर रही है. हल्द्वानी पुलिस हिस्ट्रीशीटर और उसकी संपत्ति की जब्ती की कार्रवाई कर रही है. पुलिस द्वारा अवैध रुप से अर्जित संपत्ति को कुर्क करने के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया है. आदेश मिलने के बाद पुलिस द्वारा संपत्ति कुर्क की कार्रवाई की जाएगी.
बनभूलपुरा पुलिस हल्द्वानी शहर के एक नशा तस्कर के खिलाफ हिस्ट्रीशीटर की कार्रवाई के साथ-साथ उसकी संपत्ति जब्ती करने की कार्रवाई करने जा रही है. थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि नशे के अवैध कारोबार से संपत्ति अर्जित करने वाले रंजना सोनकर व उनके गैंग के सदस्यों के विरुद्ध गैंगस्टर अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है. गैंग द्वारा उत्तराखंड में उत्तर प्रदेश में स्मैक व चरस आदि की खरीद फरोख्त कर अपने व परिजनों के नाम पर लाखों रुपए की अचल संपत्ति बनाई गई है.
राजस्व विभाग द्वारा अपराधी की तहसील हल्द्वानी क्षेत्र में गैंग द्वारा अवैध रूप से अर्जित की संपत्ति कीमत 32.31 लाख रुपए का आंकी गई है. पुलिस द्वारा अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को कुर्क करने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है. वहीं जिलाधिकारी से आदेश मिलते ही हिस्ट्रीशीटर रंजना सोनकर की संपत्ति कुर्क की जाएगी. एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि रंजना सोनकर गैंग चलाकर अवैध नशा कारोबार करता है. रंजन और गैंग सदस्यों के विरुद्ध उत्तराखंड में एनडीपीएस एक्ट के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं.
पढ़ेंः PM मोदी के 'ड्रग फ्री इंडिया' में कैसे सफल होगा उत्तराखंड, नशा तस्करी का मकड़जाल बना चुनौती