झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

रांची में क्रिसमस की धूम, देर रात गिरजाघरों में हुई विशेष प्रार्थना - CHRISTMAS 2024

रांची में क्रिसमस धूमधाम से मनाया जा रहा है. देर रात चर्च में विशेष प्रार्थना की गई और प्रभु यीशु का जन्मदिन मनाया गया.

special-prayers-were-offered-in-churches-on-christmas-occasion-in-ranchi
क्रिसमस सेलिब्रेशन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 25, 2024, 10:59 AM IST

रांची:पूरे झारखंड में क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. 24 दिसंबर की मध्य रात्रि राजधानी रांची के पुरुलिया रोड स्थित संत मरियम महागिरजाघर में प्रभु यीशु का जन्मोत्सव मसीही रीति से मनाया गया. मध्यरात्रि में 12 बजे बालक यीशु का जन्म होने पर श्रद्धालु भाव विभोर हो गये. आर्चबिशप ने प्रभु यीशु के पैरों का चुंबन कर प्रेम, शांति और भाईचारे का संदेश दिया. इस मौके पर खास प्रार्थना भी की गई. साथ ही बैंड के साथ ईसाई समाज के द्वारा गीत भी गाए गए. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. ईसाई समाज के अलावा भी अन्य धर्म के लोग भी मौजूद दिखे.

रांची में क्रिसमस का जश्न (ETV BHARAT)

रांची के संत पॉल चर्च और जीईएल चर्च में भी कुछ ऐसा ही नजारा रहा. यहां काफी देर रात हुई विशेष प्रार्थना में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इस मौके पर ईसाई समाज के लोगों ने कैंडल जलाकर विशेष प्रार्थना की. सभी गिरजाघर कैरोल गीत से गूंजते रहे. कड़ाके की ठंड के बावजूद प्रभु यीशु के बाल स्वरूप के दर्शन के लिए ईसाई समाज के लोगों का उत्साह देखते बन रहा था. अब लोग अपने-अपने तरीके से क्रिसमस को सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक-दूसरे को केक भी भेंट किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details