रांची: 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के अंडर 14 बालक/बालिका वर्ग एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुए पांच मुकाबलों में तेलंगाना की टीम का प्रदर्शन शानदार रहा. तेलंगाना की टीम ने कुल तीन मुकाबलों में मेडल हासिल किया है. बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में तेलंगाना के एथलीट कुराई प्रवीण को स्वर्ण पदक, आंध्र प्रदेश के कूदा राघवेंद्र को रजत और तेलंगाना के कार्तिक राठौड़ को कांस्य पदक मिला है. बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में सीबीएसई की मनसा को स्वर्ण पदक, इंटरनेशनल बोर्ड की अमेरा कौशला और तेलंगाना की गाइनी नक्शथर को कांस्य पदक मिला.
अंडर 14 एथलेटिक्स में 3 सेकंड के अंतराल की वजह से कांस्य पदक हाथ से निकल गया. झारखंड के उपेंद्र कुमार ने बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में चौथा स्थान हासिल किया. झारखंड के उपेंद्र कुमार ने 11.69 सेकंड में दौड़ पूरा करते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया. इस कमी को चतरा के संजीव ने पूरा किया है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के आर्मी गोल्फ कोर्स में आयोजित 59वीं राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में बालक अंडर 18 आयु वर्ग में रजत पदक हासिल किया है. उन्होंने 06 KM दौड़ में 18:01.07 सेकेंड का समय लिया. वहीं महाराष्ट्र के रोहित बिनार ने 17:59.56 से. का समय लेकर स्वर्ण और अभिनंदन सूर्यवंशी 18:03.15 से. का समय लेकर कांस्य पदक जीता.
600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के मो. समीर खान को स्वर्ण पदक मिला है. राजस्थान की दिव्यांशु को रजत और हरियाणा के जयदीप को कांस्य पदक मिला. बालिका वर्ग 600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में महाराष्ट्र की जाह्नवी को स्वर्ण पदक, विद्या भारती की संध्या राजपूत को रजत पदक, गुजरात की नगर रविष्का को कांस्य पदक मिला है.
बालिका वर्ग 3 केजी शॉटपुट में कर्नाटक की तेजस्विनी को स्वर्ण पदक, हरियाणा की हनप्रीत को रजत और राजस्थान की दिव्या को कांस्य पदक मिला है. शॉटपुट बालक वर्ग में तमिलनाडु के टर्नेश को स्वर्ण पदक, बिहार के आकाश कुमार को रजत पदक और हरियाणा के अभिनय आनंद को कांस्य पदक मिला है.
ये भी पढ़ें:
68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता, तीसरे दिन महाराष्ट्र का रहा दबदबा, झारखंड को एक रजत