चरखी दादरी: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में इस बार ओलंपिक खिलाड़ियों के गांव व नैनिकाल में खेलों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्पेशल बूथ डिजाइन किये जायेंगे. ताकि युवाओं में खेलों की भावना बढ़ाई जा सके. इसके लिए प्रशासन ने विनेश फोगाट के गांव बलाली और मनु भाकर के ननिहाल चरखी दादरी में ऐसे बूथ बनाने का फैसला लिया है. साथ ही प्रशासन द्वारा इस बार चुनाव में विनेश फोगाट या मनु भाकर को ब्रांड एंबेसडर बनाया जा सकता है.
जिला निर्वाचन अधिकारी और डीसी राहुल नरवाल ने बुधवार को कैंप कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी करवाने के लिए जिला प्रशासन के पास संसाधनों की कमी नहीं है. मतदान से लेकर मतगणना तक शांतिपूर्ण प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए चप्पे-चप्पे पर प्रशासन की नजर रहेगी वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाएंगे.
इस बार भी विधानसभा चुनाव में प्रत्येक मतदान केंद्रों महिला कर्मचारियों की ड्यूटियां भी लगाई जाएंगी. वहीं वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रमों के अलावा अनेक गतिविधियां शुरू की जाएंगी. डीसी ने बताया कि चुनावी ड्यूटी में कोताही बरतने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों पर जहां कड़ी कार्रवाई की जाएगी वहीं एफआईआर भी दर्ज होगी.