बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

जन विश्वास रैली में घोड़े पर सवार होकर पहुंचे सपा कार्यकर्ता, अखिलेश यादव को बताया PM मटेरियल - जन विश्वास रैली

Jan vishwas rally: जन विश्वास रैली में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का जोश हाई है. बिहार सपा के कार्यकर्ता अखिलेश यादव के स्वागत के लिए ढ़ोल-नगाड़े के साथ-साथ धोड़े पर सवार हो कर पहुंचे हैं. इस दौरान इन्होंने अखिलेश यादव को पीएम मेटेरियल भी बताया है.

जन विश्वास रैली
जन विश्वास रैली

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 3, 2024, 11:54 AM IST

Updated : Mar 3, 2024, 12:13 PM IST

जन विश्वास रैली में घोड़े पर सवार होकर पहुंचे सपा कार्यकर्ता,

पटना:तेजस्वी यादवके नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल के जन विश्वास रैली में शामिल होने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पटना पहुंचने वाले हैं. अखिलेश के स्वागत के लिए बिहार प्रदेश की समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. कार्यकर्ता गाजे-बाजे और घोड़े के साथ बेली रोड पर मार्च निकालते हुए एयरपोर्ट कूच कर चुके हैं. तमाम कार्यकर्ता अखिलेश यादव को पीएम मैटेरियल बताते हुए बिहार में समाजवादी पार्टी के पांच सीटों पर चुनाव लड़ने का बड़ा दवा भी ठोक रहे हैं.

जन विश्वास रैली

'पीएम मेटेरियल हैं अखिलेश यादव':इस दौरान समाजवादी पार्टी के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष धर्मवीर यादव ने कहा कि उनके नेता अखिलेश यादव राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं और पीएम मैटेरियल हैं. यह चुनाव पटना और लखनऊ का चुनाव नहीं है, यह दिल्ली का चुनाव है. धर्मवीर यादव ने कहा कि "यहां से लोकसभा चुनाव के लिए स्पष्ट मैसेज जाएगा कि इंडिया गठबंधन की एकजुटता कायम है, रैली में तमाम नेता आएंगे और भारतीय जनता पार्टी की पोल खोलेंगे. बिहार में लोकसभा के 40 सिट हैं और 40 के 40 सीटों पर इंडिया गठबंधन विजयी होगी, इसका संदेश इस रैली में स्पष्ट दिख जाएगा."

अखिलेश यादव के स्वागत के लिए तैयार कार्यकर्ता:समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हसन रहमानी ने कहा कि रैली विशाल रूप से सफल हो रही है. अखिलेश यादव को पीएम बनाना है और आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी बिहार में पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सीटें कौन होगी, इसका निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करेंगे. उनके स्वागत के लिए वह लोग एयरपोर्ट जा रहे हैं. घोड़े, गाजे-बाजे और फूल माला के साथ सभी कार्यकर्ता उनका जोरदार स्वागत करेंगे. लोकतंत्र पर हमला करने वाली भाजपा सरकार की सत्ता से विदाई का रैली से शंखनाद किया जाएगा, जिसमें अखिलेश यादव की अहम भूमिका होगी.

ये भी पढे़ं:ढोल नगाड़े के साथ गांधी मैदान पहुंचे समर्थक, आरजेडी कार्यकर्ताओं में उत्साह

Last Updated : Mar 3, 2024, 12:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details