पटना:तेजस्वी यादवके नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल के जन विश्वास रैली में शामिल होने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पटना पहुंचने वाले हैं. अखिलेश के स्वागत के लिए बिहार प्रदेश की समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. कार्यकर्ता गाजे-बाजे और घोड़े के साथ बेली रोड पर मार्च निकालते हुए एयरपोर्ट कूच कर चुके हैं. तमाम कार्यकर्ता अखिलेश यादव को पीएम मैटेरियल बताते हुए बिहार में समाजवादी पार्टी के पांच सीटों पर चुनाव लड़ने का बड़ा दवा भी ठोक रहे हैं.
'पीएम मेटेरियल हैं अखिलेश यादव':इस दौरान समाजवादी पार्टी के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष धर्मवीर यादव ने कहा कि उनके नेता अखिलेश यादव राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं और पीएम मैटेरियल हैं. यह चुनाव पटना और लखनऊ का चुनाव नहीं है, यह दिल्ली का चुनाव है. धर्मवीर यादव ने कहा कि "यहां से लोकसभा चुनाव के लिए स्पष्ट मैसेज जाएगा कि इंडिया गठबंधन की एकजुटता कायम है, रैली में तमाम नेता आएंगे और भारतीय जनता पार्टी की पोल खोलेंगे. बिहार में लोकसभा के 40 सिट हैं और 40 के 40 सीटों पर इंडिया गठबंधन विजयी होगी, इसका संदेश इस रैली में स्पष्ट दिख जाएगा."