दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सौरव गांगुली की बेटी बाल-बाल बची, बस ने कार को मारी टक्कर - SANA GANGULY CAR ACCIDENT

कोलकाता में तेज रफ्तार बस ने सौरव गांगुली की बेटी की कार को टक्कर मार दी. मामले में पुलिस ने बस चालक पकड़ लिया है.

Saurabh daughter car was hit by a bus
सौरव की बेटी की कार को बस ने मारी टक्कर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 4, 2025, 3:56 PM IST

कोलकाता:भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली की कार को एक तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी. हादसे की वजह से कुछ देर के लिए यातायात जाम हो गया.

बताया जाता है कि हादसा शुक्रवार शाम को कोलकाता में डायमंड हार्बर रोड पर बेहाला चौरास्ता के पास हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस ने चालक की तरफ से कार को टक्कर मारी, इस दौरान सना कार में आगे की सीट पर बैठी थीं. टक्कर के बाद कार पलटने वाली थी, लेकिन सतर्क ड्राइवर ने उसे संभाल लिया. हादसे में सना को कोई चोट नहीं आई, हालांकि कार का शीशा पूरी तरह से टूट गया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि बस अमता से आ रही थी. हादसे को लेकर गांगुली परिवार द्वारा पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने बस चालक को पकड़ लिया है. साथ ही बस को भी जब्त कर लिया गया है.

हालांकि घटना को लेकर गांगुली परिवार ने मीडिया से कोई बात नहीं की है. बता दें कि लंदन में रहने वाली और काम करने वाली सना कोलकाता में परिवार के साथ छुट्टियां मना रही थीं. शुक्रवार शाम को वह किसी काम से बाहर गई थीं और लौटते समय उनकी कार दुर्घटना का शिकार हो गईं.

इस बीच, डायमंड हार्बर रोड पर बसों में लापरवाही से वाहन चलाने की कई शिकायतें मिली हैं, क्योंकि अक्सर बसों में सवारियों को लेने के लिए होड़ मच जाती है, जिसकी वजह से दुर्घटनाएं हो जाती हैं. सड़क पर कई तरह की रोक के बाद भी इस तरह की घटनाओं को रोका नहीं जा सका. इतना ही नहीं स्थानीय लोगों ने इस मार्ग पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं को लेकर कई बार विरोध प्रदर्शन भी किया, लेकिन प्रशासन ने अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है.

ये भी पढ़ें- महापंचायत में शामिल होने जा रहे किसानों की बस दुर्घटनाग्रस्त, तीन महिलाओं की मौत, कई घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details