जयपुर.कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास 12.53 करोड़ रुपए से अधिक की चल-अचल संपत्ति है. उनकी दिल्ली के पास डेरा मंडी गांव में तीन बीघा जमीन है, जबकि इटली में भी पिता की संपत्ति में भी उनकी हिस्सेदारी है. सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन के साथ दिए अपने हलफनामे में यह जानकारी दी है. दरअसल, नामांकन के साथ दिए हलफनामे में उन्होंने बताया है कि उनके पास 6,15,65,407 रुपए की चल और 6,38,11,415 रुपए की अचल संपत्ति है. साथ ही उनके पास 90 हजार रुपए की नकदी है, जबकि बैंक में 5,30,734 रुपए जमा हैं.
इसके साथ ही 28,53,000 रुपए का बॉन्ड और शेयर में इन्वेस्ट किया हुआ है. इसके अलावा 1,04,40,414 रुपए का पीपीएफ और अन्य जगह इन्वेस्ट किया हुआ है. उन्हें ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस से 1,69,210 रुपए रॉयल्टी भी मिलती है. हलफनामे में बताया गया है कि उनके पास अपना खुद का कोई दुपहिया या चौपहिया वाहन नहीं है.