दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सोनम वांगचुक को रिहा करने के बाद पुलिस ने फिर से हिरासत में लिया, अनिश्चितकालीन अनशन जारी - Sonam Wangchuk Detained

पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक और लद्दाख के 150 नागरिकों को मंगलवार देर रात दिल्ली पुलिस द्वारा रिहा करने के बाद उन्हें फिर से हिरासत में ले लिया गया. वांगचुक और कुछ अन्य लोगों को बवाना थाने में रखा गया है. इसके अलावा अन्य लोगों को अलग-अलग थानों में रखा गया है. पुलिस स्टेशनों पर उनका अनिश्चितकालीन अनशन जारी है.

delhi news
सोनम वांगचुक (File Photo)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 2, 2024, 5:22 PM IST

नई दिल्ली: पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक और लद्दाख के 150 नागरिकों को मंगलावर देर रात रिहा करने के बाद फिर से हिरासत में ले लिया गया. इसको लेकर लद्दाख के प्रदर्शनकारियों का बुधवार को पुलिस स्टेशनों में अनिश्चितकालीन अनशन जारी है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि गांधी जयंती पर उनके अधिकारों को कुचल दिया गया, यह दिन शांति और लोकतंत्र का प्रतीक है. वांगचुक 'दिल्ली चलो पदयात्रा' का नेतृत्व कर रहे थे, जो एक महीने पहले लेह से शुरू हुई थी. उन्हें सोमवार रात हिरासत में लिया गया था.

बुधवार सुबह जारी एक बयान में, शीर्ष निकाय के समन्वयक जिग्मत पलजोर ने कहा कि उनकी हिरासत अवैध है. हम, पदयात्री को एक खतरनाक स्थिति में पाते हैं. हमें 24 घंटे से अधिक समय तक हिरासत में रखा गया है, जो अवैध है. क्योंकि 24 घंटे की अवधि बीत चुकी है, और हमें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कल रात पुलिस ने हमें जबरन एक अज्ञात स्थान पर स्थानांतरित करने का प्रयास किया, लेकिन हम विरोध में डटे रहे.

पलजोर ने कहा कि बवाना पुलिस स्टेशन में हमारे फोन जब्त कर लिए गए हैं, जिससे हम बाहरी दुनिया से कट गए हैं. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने कहा कि 'पदयात्रियों' को कल रात रिहा कर दिया गया और फिर से हिरासत में लिया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वांगचुक के साथ अन्य को हिरासत में लिए गए लद्दाखियों को मंगलवार रात जाने की अनुमति दी गई, लेकिन वे दिल्ली के मध्य भाग की ओर मार्च करने पर अड़े रहे, इसलिए उन्हें फिर से हिरासत में लिया गया.

एक सितंबर को लेह से निकले 'पदयात्री' पूरे रास्ते चले, सिवाय हरियाणा में प्रवेश करने के, जहां वे बसों में सवार हुए. उन्हें सोमवार रात दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर हिरासत में लिया गया और अलग-अलग पुलिस थानों में ले जाया गया, जहां उन्होंने अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया. पलजोर ने कहा कि सभी 'पदयात्री' 36 घंटे से अनशन पर हैं. आज महात्मा गांधी की जयंती है. हम गांधी समाधि पर जाकर श्रद्धांजलि देने का इरादा रखते थे. इसके बजाय, हम पाते हैं कि शांति और लोकतंत्र के प्रतीक के दिन पर हमारे अधिकारों का हनन हो रहा है.

उन्होंने कहा कि यह स्थिति हमारे लोकतंत्र के लिए गंभीर चिंताएं पैदा करती है. हम सभी से इस महत्वपूर्ण समय में हमारे साथ एकजुटता से खड़े होने का आह्वान करते हैं. मार्च का आयोजन लेह एपेक्स बॉडी (एलएबी) ने किया था, जो कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस (केडीए) के साथ मिलकर पिछले चार वर्षों से लद्दाख के लिए राज्य का दर्जा, संविधान की छठी अनुसूची के तहत इसे शामिल करने, लद्दाख के लिए लोक सेवा आयोग के साथ-साथ शीघ्र भर्ती प्रक्रिया सहित कई मांगों को लेकर आंदोलन चला रहे हैं.

(PTI)

ये भी पढ़ें:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती आज, LG वीके सक्सेना, CM आतिशी ने राजघाट पहुंचकर किया नमन

ये भी पढ़ें:CM आतिशी को सोनम वांगचुक से मिलने से रोका, तो AAP विधायक व समर्थकों का बवाना थाने के बाहर प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details