दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'आप मेरी शादी कराने पर ध्यान क्यों नहीं देते?' बेटे ने ही कर दी पिता हत्या, सोते समय रॉड से किया वार - GUJARAT

तापी जिले के उच्छल तालुक के सुंदरपुर गांव में एक बेटे ने शादी को लेकर हुए झगड़ा के बाद पिता की हत्या कर दी.

बेटे ने की पिता हत्या
बेटे ने की पिता हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 11, 2024, 5:57 PM IST

अहमदाबाद:गुजरात के तापी जिले के उच्छल तालुका के सुंदरपुर गांव में उच्छल पंथक में उस समय हड़कंप मच गया, जब शादी को लेकर बेटे का पिता के साथ विवाद हो गया. इतना ही नहीं विवाद के चलते बेटे ने अपने पिता पर सोते समय रॉड से वार कर उनकी हत्या कर दी.

जानकारी के मुताबिक तापी जिले के उच्छल तालुक के सुंदरपुर गांव के निवासी शिवाजी वसावा और उनके 32 साल के बेटे हरपाल वसावा के बीच शादी को लेकर झगड़ा हो गया. हरपाल वसावा ने अपने पिता से पूछा, 'आप मेरी शादी कराने पर ध्यान क्यों नहीं देते?' इस पर दोनों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद शिवाजी के बेटे ने सोते समय उन पर रॉड से हमला कर दिया.

पुलिस ने आरोपी को धरा
घटना में 73 वर्षीय शिवाजी वसावा की मौत हो गई और उन्हें इलाज के लिए सूरत के ऐपल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस हत्या बाद हरपाल वहां से भाग गया. हालांकि, कुछ ही घंटों में तापी पुलिस ने उसे पकड़ लिया. यह घटना पूरे सूबा में चर्चा का विषय बनी हुई है.

'आप मेरी शादी पर ध्यान क्यों नहीं दे रहे'

रिपोर्ट के अनुसार आरोपी हरपाल वसावा अक्सर अपने पिता से कहता था कि 'आप मेरी शादी पर ध्यान क्यों नहीं दे रहे'. इस पर शिवाजी ने कहा, शादी से पहले कुछ काम करो और अपने खेत में धान की फसल काटो. इसके बाद फिर मैं तुम्हारी बात मानूंगा. पिता से यह शब्द सुनकर हरपाल को गुस्सा आ गया और उसने यह कदम उठाया.

घटना को लेकर पुलिस का बयान
इस घटना को लेकर पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद नरवद ने कहा कि पिता और बेटे के बीच शादी को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद जब मृतक शिवाजी ने जब अपने बेटे हरपाल को धान की फसल काटने की हिदायत दी तो वह नाराज हो गया.

इसके बाद हरपाल ने अपने पास मौजूद लोहे की रॉड से अपने पिता के सिर पर वार कर घायल कर दिया. इलाज के दौरान सूरत के ऐपल अस्पताल में उनकी मौत के बाद हो गई. फिलहाल पुलिस ने हरपाल वसावा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें- किश्तवाड़ में विलेज डिफेंस गार्ड की हत्या के बाद सतर्क हुए VDG, बढ़ाई निगरानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details