अहमदाबाद:गुजरात के तापी जिले के उच्छल तालुका के सुंदरपुर गांव में उच्छल पंथक में उस समय हड़कंप मच गया, जब शादी को लेकर बेटे का पिता के साथ विवाद हो गया. इतना ही नहीं विवाद के चलते बेटे ने अपने पिता पर सोते समय रॉड से वार कर उनकी हत्या कर दी.
जानकारी के मुताबिक तापी जिले के उच्छल तालुक के सुंदरपुर गांव के निवासी शिवाजी वसावा और उनके 32 साल के बेटे हरपाल वसावा के बीच शादी को लेकर झगड़ा हो गया. हरपाल वसावा ने अपने पिता से पूछा, 'आप मेरी शादी कराने पर ध्यान क्यों नहीं देते?' इस पर दोनों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद शिवाजी के बेटे ने सोते समय उन पर रॉड से हमला कर दिया.
पुलिस ने आरोपी को धरा
घटना में 73 वर्षीय शिवाजी वसावा की मौत हो गई और उन्हें इलाज के लिए सूरत के ऐपल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस हत्या बाद हरपाल वहां से भाग गया. हालांकि, कुछ ही घंटों में तापी पुलिस ने उसे पकड़ लिया. यह घटना पूरे सूबा में चर्चा का विषय बनी हुई है.
'आप मेरी शादी पर ध्यान क्यों नहीं दे रहे'