चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस बार कई चर्चित चेहरे मैदान में हैं. हार-जीत से पहले ही वो सुर्खियों में बने हैं. इनमें से ज्यादातर पहली बार मैदान में हैं. कुछ खेल के मैदान से तो कुछ अच्छी खासी नौकरी छोड़कर चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. कई खिलाड़ी तो ऐसे हैं जिन्होंने सीधे मैदान से सियासत में एंट्री की है.
1. राजनीति के रिंग में उतरी 'लेडी खली'
कविता दलाल उर्फ लेडी खली- मशहूर पहलवान और महिला WWE में जाने वाली पहली भारतीय महिला हैं. पहलवानी में वो जाना पहचाना नाम हैं. अब चुनावी मैदान में ताल ठोंक रही हैं. कविता दलाल को लेडी खली के नाम से जाना जाता है. कविता को आम आदमी पार्टी ने जींद की जुलाना विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. कविता का मुकाबला दूसरी मशहूर पहलवान विनेश फोगाट से है.
अरविंद केजरीवाल के साथ कविता दलाल. (फोटो- सोशल मीडिया) 2. कबड्डी के मशहूर खिलाड़ी अब राजनीति में
दीपक हुड्डा- बीजेपी ने दीपक हुड्डा को महम विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. दीपक हुड्डा जाने माने कबड्डी खिलाड़ी हैं. हुड्डा भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान भी रह चुके हैं. दीपक ने मशहूर बॉक्सर स्वीटी बूरा से शादी की है. दीपक हुड्डा और उनकी पत्नी स्वीटी बूरा करीब 6 महीने पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे.
महम से बीजेपी उम्मीदवार दीपक हुड्डा की पत्नी स्वीटी बूरा भी मशहूर खिलाड़ी हैं. (Photo- ETV Bharat) 3. जेलर की नौकरी छोड़कर सियासत में पहुंचे
सुनील सांगवान- चरखी दादरी विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. चुनाव के पहले तक सुनील सांगवान गुरुग्राम की भोंडसी जेल के जेलर रहे हैं. सुनील सांगवान ने चुनाव लड़ने के लिए जेलर की नौकरी से वीआरएस ले लिया. 1 सितंबर को ही उनका वीआरएस स्वीकार किया गया. 3 को वो बीजेपी में शामिल हुए और 4 सितंबर को उन्हें टिकट मिल गया.
सुनील सांगवान पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के बेटे हैं. सतपाल सांगवान कभी बंसीलाल और बाद में भूपेंद्र हुड्डा के करीबी रहे. वो 1996 में बंसीलाल और बाद में हुड्डा सरकार में मंत्री बने थे. बीजेपी ने 2019 में इस सीट से मशहूर पहलवान बबीता फोगाट को टिकट दिया था लेकिन वो चुनाव हार गईं थी. इस बार उन्हें टिकट नहीं मिला. सुनील सांगवान के सामने कांग्रेस ने मनीषा सांगवान को टिकट दिया है.
मशहूर पहलवान विनेश फोगाट जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार हैं. (Photo- ETV Bharat) 4. पहलवानी के रिंग से सीधे चुनावी मैदान में
विनेश फोगाट- कांग्रेस के टिकट पर पहलवानी छोड़कर सीधे चुनावी मैदान में पहुंची विनेश फोगाट भी इस चुनाव का चर्चित चेहरा हैं. विनेश फोगाट को कांग्रेस ने जुलाना सीट से टिकट दिया है. बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप और फिर पहलवानों के आंदोलन को लेकर विनेश चर्चा में रहीं हैं. उसके बाद पेरिस ओलंपिक में फाइनल में पहुंचकर अचानक बाहर हो गईं. ओलंपिक से लौटी विनेश कांग्रेस में शामिल हो गईं और उन्हें विधानसभा का टिकट भी मिल गया. विनेश के सामने आप की कविता दलाल है तो जेजेपी के मौजूदा विधायक अमरजीत ढांडा.
5. कांग्रेस उम्मीदवार ने जेल से किया नामांकन
सुरेंद्र पंवार- कांग्रेस ने सोनीपत सीट से अपने मौजूदा विधायक सुरेंद्र पंवार को ही टिकट दिया है. सुरेंद्र पंवार को ईडी ने अवैध खनन मामले में गिरफ्तार किया है और वो फिलहाल जेल में हैं. टिकट मिलने के बाद उन्हें अंबाला जेल से कस्टडी में नामांकन कराने के लिए सोनीपत लघु सचिवालय लाया गया था.
भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ बीजेपी की मंजू हुड्डा (Photo- ETV Bharat) 6. गैंगस्टर की पत्नी बीजेपी उम्मीदवार
मंजू हुड्डा- मंजू हुड्डा प्रदेश की वीआईपी सीट गढ़ी सांपला किलोई से पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ बीजेपी की उम्मीदवार हैं. मंजू के पिता पुलिस अधिकारी रहे हैं. लेकिन इससे भी ज्यादा वो इसलिए चर्चा में हैं क्योंकि उनका पति राजेश हुड्डा हरियाणा का गैंगस्टर रहा है. कई साल वो जेल में सजा काट चुका है. उसके ऊपर हत्या, डकैती और हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं. हलांकि मंजू हुड्डा इस मामले में सफाई देती हैं कि अब वो बदल चुके हैं और पिछले कई साल से वो समाजसेवी का जीवन जी रहे हैं.
हरियाणा में कब है चुनाव?
हरियाणा में 5 अक्टूबर को एक ही चरण में सभी 90 सीटों पर मतदान होगा. वहीं 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती और उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. इस बार हरियाणा में 5 प्रमुख पार्टियां चुनाव लड़ रही हैं. बीजेपी, कांग्रेस, इनेलो, जेजेपी और आम आदमी पार्टी. हलांकि मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें- जानें कौन हैं बीजेपी उम्मीदवार मंजू हुड्डा, जो भूपेंद्र हुड्डा के गढ़ में ठोक रही हैं ताल
ये भी पढ़ें- हरियाणा की हॉट सीट जुलाना में जोरदार 'दंगल', विनेश फोगाट से भिड़ेंगी रेसलर कविता दलाल
ये भी पढ़ें- कौन हैं सुनील सांगवान जिसे दंगल गर्ल का टिकट काट दादरी से BJP ने बनाया उम्मीदवार