दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

करोल बाग हादसे में मासूम सहित 4 की मौत, 14 घायल, मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान - KAROL BAGH HOUSE COLLAPSED

KAROL BAGH HOUSE COLLAPSE: दिल्ली के करोल बाग में एक मकान की दीवार गिर गई, जिसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है. फायर विभाग की 5 गाड़ियां मौके पर राहत बचाव के काम के लिए भेजी गई. शाम 5.30 बजे तक रेस्क्यू जारी रहा. इसमें 4 लोगों की मौत हो गई. 14 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दिल्ली के करोल बाग में मकान की दीवार गिरी
दिल्ली के करोल बाग में मकान की दीवार गिरी (SOURCE: ANI)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 18, 2024, 11:11 AM IST

Updated : Sep 18, 2024, 8:47 PM IST

नई दिल्ली: करोल बाग इलाके में एक मकान का हिस्सा ढहने से बड़ा हादसा हो गया. मलबे में 18 लोग दब गए. इसमें 4 लोगों की मौत हो गई. बाकी 14 लोगों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. इसमें से दो की हालत गंभीर है. रेस्क्यू ऑपरेशन शाम 5.30 बजे खत्म हो गया. बताया जा रहा है कि कल यानी मंगलवार को जोरदार बारिश हुई थी. उसके बाद बुधवार सुबह हादसा हो गया.

डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने बताया, ''सुबह करीब 9 बजे बापा नगर इलाके से प्रसाद नगर पुलिस स्टेशन में एक इमारत गिरने की सूचना मिली. करीब 25 वर्ग गज एरिया की एक पुरानी इमारत गिरी है. इसमें चार लोगों की मौत हो गई. 14 लोगों को बचा लिया गया और इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है." स्थानीय पुलिस, एनडीआरएफ, दिल्ली फायर सर्विसेज और अन्य एजेंसियां ​​ने करीब 8 घंटे तक बचाव अभियान चलाया. वहीं, हादसे पर दुख जताते हुए दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री आतिशी ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की मुआवजा देने का ऐलान किया है.

हादसे में मरने वालों का नामःहादसे में जिन चार लोगों की मौत हुई है, उनकी पहचान अमन (12 वर्ष), मुकीम (25 वर्ष), मुजीब (18 वर्ष), मोसिन (26 वर्ष) के रूप में हुई है. सभी उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के खातानगर गांव के मूल निवासी हैं. मुकीम, मुजीब और मोसिन महिलाओं की चप्पल बनाने का काम करते थे. अमन उनसे मिलने आया था और वह इस इमारत का निवासी नहीं था. पुलिस धारा 106, 290 बीएनएस के तहत कानूनी कार्रवाई कर रही है.

मलबे से लोगों को बाहर निकालने के लिए हुई कड़ी मशक्कत. (SOURCE: ETV BHARAT)

हादसे पर आतिशी ने जताया दुखःकरोल बाग हादसे पर आतिशी ने दुख जताया किया है. उन्होंने X पर लिखा है कि 'करोल बाग इलाक़े में मकान गिरने का ये हादसा बेहद दुखद है. मैंने जिलाधिकारी को आदेश दिए हैं कि वहां रहने वाले लोगों और पीड़ितों की हर संभव मदद करें, कोई घायल है तो उसका इलाज कराएं और इस हादसे के कारणों का पता लगाएँ। हादसे को लेकर निगम मेयर से भी बात हुई हैं. इस साल बहुत बारिश हुई है, सभी दिल्लीवासियों से मेरी अपील है कि निर्माण से जुड़े किसी भी हादसे की कोई भी आशंका हो तो तुरंत प्रशासन और निगम को बताएँ, सरकार तुरंत आपकी मदद करेगी'.

सुबह मकान का एक हिस्सा गिरा. (SOURCE: ETV BHARAT)

मकान का हिस्सा गिरा, इलाके में अफरा-तफरीःकरोल बाग इलाके में बुधवार को एक मकान गिरने की खबर सामने आई. दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक मकान के मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका थी. बताया जा रहा है कि अचानक से मकान का एक हिस्सा भर भरा कर नीचे गिर गया. इसमें पहले 10 से 12 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद है राहत बचाव कार्य जारी है. फायर विभाग के अधिकारियों से मिली सूचना के मुताबिक घटना बुधवार सुबह 9 बजकर 11 मिनट के करीब है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पांच दमकल की गाड़ियां पहुंची. घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है. हालांकि किसी तरह की जनहानि की कोई खबर सामने नहीं आई है. घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल मचा हुआ है, स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में मदद करते हुए नजर आ रहे हैं.

दिल्ली के करोल बाग में मकान गिरा (SOURCE: ETV BHARAT)

करोल बाग के किस इलाके की घटनाःकरोल बाग में एक मकान की दीवार गिर गई. ये घटना बापा नगर इलाके की बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक जिस इलाके में ये घटना हुआ वहां अवैध कॉलोनियां हो सकती है. संकरी गलियां होने की वजह से रेस्क्यू के काम में देरी हो रही है. पुलिस ने ये भी बताया कि गलियां काफी छोटी हैं जिस वजह से राहत बचाव के काम में मुश्किलें आई हैं. यहां बड़े वाहनों को पहुंचाने में असुविधा भी हुई. बताया जा रहा है कि इस इमारत में 12 से 13 लोग रह रहे थे. ऐसा माना जा रहा है कि इस मकान में कई परिवार किराए पर रह रहे थे. पुलिस के मुताबिक जो इमारत गिरी है वो मुश्किल से 20 गज से 22 गज जगह में बनी होगी. गौर करने वाली बात ये भी है कि कल देर शाम राजधानी दिल्ली में रिमझिम बारिश भी हुई थी. लगातार हुई बारिश के बाद कई कमजोर इमारतों के गिरनी की कई खबरें पिछले दिनों सामने आईं हैं.

13 सितंबर 2024- नबी करीम में मकान ढहाःबारिश के बीच दिल्ली के नबी करीम इलाके में एक मकान की दीवार गिर गई. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. दिल्ली फायर विभाग की तरफ से बताया गया कि बिल्ला दरगाह के पास एक मकान गिरने के बारे में सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंचीं. हालांकि दमकल विभाग कर्मियों के पहुंचने से दो लोगों को वहां पर बचा लिया गया था जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं मलवे में दबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.

7 सितंबर 2024-ग्रेटर नोएडा में गिरा मकानःग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र में बारिश की वजह से एक मकान गिर गया. मकान के मलबे में एक ही परिवार के 7 लोग दब गए. आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्‍कत के बाद सभी लोगों को मलबे से बाहर निकाला. गनीमत रही कि इस हादसे में मलबे में दबे सभी लोगों को समय पर निकाल गया और किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें-बारिश में गिरा सैफ अली का मकान, परिवार के सात लोग हुए घायल

ये भी पढ़ें-बारिश के बीच दिल्ली के नबी करीम इलाके में मकान की दीवार गिरी, एक की मौत, दो गंभीर

ये भी पढ़ें-दिल्ली के वसंत विहार में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन बेसमेंट के गड्ढे में गिरे तीन मजदूर

ये भी पढ़ें-दिल्ली के न्यू कोंडली इलाके में गिरी सरकारी स्कूल की दीवार, दो एंबुलेंस समेत कई वाहन दबे

Last Updated : Sep 18, 2024, 8:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details