फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के सौंरा गांव के रहने वाले 24 वर्षीय विकास द्विवेदी के साथ अजब घटना हो रही है. एक सांप उसे 40 दिन में 7 बार काट चुका है. हर बार वह बच जाता है. अब विकास द्विवेदी ने नई भविष्यवाणी की है. उसने बताया कि उसे सपने में फिर से सांप आया था. उसने कहा है कि वह शनिवार को फिर से उसे डसेगा. हालांकि, ये शनिवार आज वाला होगा या अगला, इसके बारे में उसने कुछ नहीं बताया.
विकास द्विवेदी ने बताया कि 2 जून को पहली बार उसे सांप ने काटा था. दूसरी बार जब वह बाथरूम में नहा रहा था, तब एक काले रंग के सांप ने उसे फिर से काटा. उसने सांप को पकड़कर बाहर निकाला, लेकिन नहीं निकाल सका. विकास का कहना है कि उसकी जान को सांप ने खतरे में डाल दिया है. विकास ने जिला प्रशासन और समाजसेवी संगठनों से मदद की गुहार लगाई है.
सीएमओ ने घटना की जांच के लिए बनाई टीम:वहीं इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएमओ राजीन नयन ने डिप्टी सीएमओ, एडिशनल सीएमओ और फिजीशियन की एक टीम बनाई है, जो विकास द्विवेदी की स्थिति की हर पल जांच करेगी. सीएमओ ने एक विशेष जांच टीम का गठन किया है जो इस असामान्य घटना के पीछे के कारणों का पता लगाएगी.