राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

धागों की आड़ में तस्करी: 2 करोड़ 72 लाख का डोडा पोस्त जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार - Doda poppy seized in Churu - DODA POPPY SEIZED IN CHURU

चूरू की तारानगर पुलिस ने 2 करोड़ 72 लाख का अवैध डोडा पोस्त जब्त किया है. पुलिस ने इस मामले में तस्करी कर ले जा रहे ट्रक ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है.

Doda poppy worth Rs 2 crore 72 lakh seized
2 करोड़ 72 लाख का डोडा पोस्त जब्त (ETV Bharat Churu)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 16, 2024, 8:32 PM IST

Updated : May 16, 2024, 9:01 PM IST

करोड़ों का डोडा पोस्त जब्त, दो गिरफ्तार (ETV Bharat Churu)

चूरू. तारानगर डीएसपी की अगुवाई में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 करोड़ 72 लाख रुपए का अवैध डोडा पोस्त जब्त किया है. तस्करी के इस मामले में एक ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार किया गया है.

तारानगर डीएसपी मिनाक्षी ने बताया कि चूरू एसपी जय यादव के निर्देशन में नशे के तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत साहवा पुलिस ने नोहर रोड़ पर नाकाबंदी कर रखी थी. इसी दौरान एक ट्रक तारानगर की तरफ से आया. रोकने पर चालक व खलासी घबरा गए. पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली, तो इसमें 152 कट्टे धागों के नीचे 86 बोरों में 17 क्विंटल 11 किलो 400 ग्राम अवैध डोडा पोस्त भरा था. जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 2 करोड़ 72 लाख है. पुलिस ने कंटेनर और डोडा पोस्त जब्त कर पंजाब निवासी चालक पलबिन्दर सिंह जट सिख और यूपी के मंगल पासवान को गिरफ्तार किया.

पढ़ें:जोधपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डाक पार्सल ट्रक से पांच करोड़ का डोडा पोस्त और अफीम का दूध बरामद

डीएसपी मिनाक्षी ने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि डोडा पोस्त चितौड़गढ़ के भादसोड़ा से पंजाब के मोगा ले जाया जा रहा था. बरहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. डीएसपी मीनाक्षी ने बताया कि पुलिस अब यह पता करने का प्रयास कर रही है कि आरोपी नशे की यह खेप आखिर किसके इशारे पर ला रहे थे. यह भी जानकारी निकालने का प्रयास किया जाएगा कि इस नेटवर्क में और कितने लोग शामिल हैं.

Last Updated : May 16, 2024, 9:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details