राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

चावल की आड़ में हो रही थी 3.50 करोड़ के अवैध डोडा पोस्त की तस्करी, ऐन वक्त पर पुलिस ने की कार्रवाई - Doda Poppy Seized In Sikar - DODA POPPY SEIZED IN SIKAR

Smuggling In Sikar, राजस्थान के सीकर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान टीम ने एक ट्रक से करीब 3.50 करोड़ का अवैध डोडा पोस्त बरामद किया. वहीं, ट्रक चालक को गिरफ्तार कर फिलहाल पूछताछ की जा रही है.

Smuggling In Sikar
चावल की आड़ में अवैध डोडा पोस्त की तस्करी (ETV BHARAT Sikar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 19, 2024, 7:29 PM IST

फतेहपुर (सीकर).राज्य पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की टीम ने रविवार को सीकर के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस की मदद से बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने एक ट्रक से चावल की आड़ में हो रही तस्करी का खुलासा किया. साथ मौके 21 क्विंटल 78 किलो 800 ग्राम डोडा पोस्त जब्त किया. वहीं, पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक अशोक बिश्नोई (31) को गिरफ्तार किया है, जो मूल रूप से फलौदी थाना क्षेत्र के ढाणी शिमला खारा गांव का रहने वाला है. साथ ही जब्त डोडा पोस्त की कीमत 3 करोड़ 50 लाख आंकी गई है.

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स व अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि वांछित व इनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए विशेष तौर पर अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत अवैध मादक पदार्थ, शराब व हथियार तस्करी की रोकथाम के लिए विभिन्न गिरोह से जुड़े सक्रिय बदमाशों के बारे में सूचना संकलन के लिए पुलिस मुख्यालय से राज्य के सभी शहरों में टीम रवाना कर जानकारी हासिल की जा रही है.

इसे भी पढ़ें -तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 282 किलोग्राम डोडा पोस्त व 380 किलोग्राम मिश्रण बरामद - Police Recovered Doda Post

उन्होंने कहा कि टीम को जानकारी मिली थी कि अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त से लोड दिल्ली नंबर का एक ट्रक बीकानेर की ओर जा रहा है. इस पर तकनीकी आधार पर एजीटीएफ ने ट्रक का पीछा किया और सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस को आगे नाकाबंदी करने को कहा. लक्ष्मणगढ़ थानाधिकारी महेंद्र सिंह मय टीम द्वारा थाने के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर नाकाबंदी की गई. इसी दौरान लक्ष्मणगढ़ की ओर से आ रहे दिल्ली नंबर के ट्रक को उन्होंने रुकवा लिया.

संदिग्ध गाड़ी की तलाशी लिए जाने पर उसमें रखे चावल के 84 कट्टों के नीचे 137 प्लास्टिक के कट्टों छुपाकर रखे गए थे, जिसमें कुल 21 क्विंटल 78 किलो 800 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ. प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी चालक अशोक बिश्नोई ने पुलिस को बताया कि ट्रक मालिक हरिराम जाट निवासी रातड़ी ओसियां और सुभाष बिश्नोई निवासी सिरमंडी ओसियां, ट्रक में मादक पदार्थ लोड कर लाए थे.

इसे भी पढ़ें -धागों की आड़ में तस्करी: 2 करोड़ 72 लाख का डोडा पोस्त जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार - Doda Poppy Seized In Churu

उसने बताया कि वो चौमू के पास ट्रक पर चढ़ा और उसे माल बीकानेर पहुंचने को कहा गया था. वहीं, दोनों ट्रक के आगे कार से चल रहे थे. इधर, बीकानेर जाने के बाद ट्रक मालिक हरिराम और सुभाष माल कहां देना है, इसकी जानकारी देने वाले थे. एडीजी ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ से भरे ट्रक को थाना की टीम ने जब्त कर लिया है. साथ ही आरोपी हरिराम बिश्नोई और सुभाष बिश्नोई की तलाश के लिए टीम गठित की गई है. मामले की अग्रिम जांच थाना बलारा जिला सीकर द्वारा की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details