दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में बस में आग लगने से सो रहे यात्री की जलकर मौत, 6 यात्री बाल-बाल बचे, देखें वीडियो - SLEEPING PASSENGER BUS FIRE

Sleeping Passenger Bus Fire, कोल्हापुर जिले में एक निजी बस में आग लग जाने से एक यात्री की मौत हो गई.

A sleeping passenger was burnt to death in a bus fire in Maharashtra
महाराष्ट्र में बस में आग लगने से सो रहे यात्री की जलकर मौत, (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 26, 2024, 5:24 PM IST

कोल्हापुर: महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में पुणे-बेंगलुरु राजमार्ग पर शनिवार तड़के एक निजी बस में आग लग जाने से एक यात्री की जलकर मौत हो गई. हादसे में छह अन्य यात्री बाल-बाल बच गए.

बताया जा रहा है कि कोल्हापुर में गोकुल शिरगांव और उजलाईवाड़ी के बीच मयूर पेट्रोल पंप पर शनिवार रात करीब एक बजे बस के इंजन में अचानक आग लग गई. जिस समय बस में आग लगी, उस समय बस में करीब 30 यात्री सवार थे. सूत्रों ने बताया कि बस के इंजन में आग लगते देख चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए. हंगामे के बीच बस में सवार यात्री भी बस से उतर गए. हालांकि, दुर्घटना के समय सो रहा एक यात्री बस के अंदर ही फंस गया और आग में जलकर उसकी मौत हो गई.

महाराष्ट्र में बस में लगी भीषण आग (ETV Bharat)

यात्री को बचाने के लिए मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग भी काफी मशक्कत के बाद उसे नहीं बचा सके, क्योंकि भीषण आग और धुएं के गुबार के कारण बचाव कार्य में बाधा पैदा हो गई. वहीं हादसे की जानकारी मिलने पर गोकुल शिरगांव पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और कोल्हापुर नगर निगम के दमकल को बुलाया. दमकल भी काफी मशक्कत के बाद आग बुझा सका.

आग लगने की घटना के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई घंटों तक यातायात बाधित रहा. घटना की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि इंजन में खराबी के कारण आग लगी थी. पुलिस बस के फरार चालक और उसके कंडक्टर की तलाश कर रही है तथा आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- बीच सड़क पर धूं-धूं कर जली रोडवेज बस, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details