हजारीबागः जिला पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए लगभग 6 करोड़ 50 लाख रुपए का ब्राउन शुगर बरामद किया है. इस मामले में 6 आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं. यह सफलता उत्तर प्रदेश बाराबंकी की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और हजारीबाग पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में हासिल की है.
हजारीबाग पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के साथ संयुक्त अभियान में लगभग 6 करोड़ 50 लाख रुपया का ब्राउन शुगर जब्त किया है. वहीं 6 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. संयुक्त टीम ने इस अभियान में 4 किलो 80 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है. हजारीबाग के सदर एसडीपीओ कुमार शिवाशीष ने बताया कि NH-33 पर ब्राउन शुगर की खरीदी बिक्री की सूचना हजारीबाग एसपी को मिली. इस सूचना पर अभियान चलाकर यह सफलता हासिल की गई है. नगवां स्थित लक्ष्मी लाइन होटल के पास निगरानी रखने पर कुल 6 लोगों को पुलिस कर्मियों ने पकड़ा. सभी छह आरोपी झारखंड के चतरा जिला के रहने वाले हैं.
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि वे एकांत जंगल में ब्राउन शुगर बनाने का काम करते थे. ब्राउन शुगर बनाकर ऊंचे दाम में बिक्री की जाती थी. इस अभियान में जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है उस नेटवर्क के आधार पर बड़े गिरोह का पर्दाफाश होगा. क्योंकि भारी मात्रा में पहली बार ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. सदर एसडीपीओ का यह भी कहना है कि भारी मात्रा में ब्राउन शुगर का मिलना स्पष्ट करता है, इसे बाहर भेजने की तैयारी की जा रही थी. हजारीबाग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नेटवर्क को पकड़ा है. जिसमें बड़े गिरोह का भी पर्दाफाश होने की संभावना है.